12th Ke Baad Kya Kare : जितना जरूरी पढ़ाई है उससे कई ज्यादा जरूरी है हम सबको पैसे कमाने की जब हम सब 10th और 12th कर लेते हैं, तो उसके बाद हमें पता नहीं होता है, आगे की पढ़ाई क्या करें और कौन सा कोर्स करने के बाद हमें अच्छी नौकरी मिलेगी। कोई गारंटी नहीं रहता है कि हमें नौकरी मिल ही जाएगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस में सटीक जानकारी के साथ साथ आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए ये कोर्स बेहतर परिणाम देने में सक्षम हैं।
भारत में इतने डिग्री होल्डर स्टूडेंट है जो काफी समय से बेरोजगार भटक रहे हैं। लेकिन आपको 12th ke baad ऐसा कोर्स करना है। उस कोर्स से आप जॉब कर सकते हैं। अगर जॉब नहीं करना चाहते हैं तो उसके माध्यम से आप अपना बिजनेस डालकर पैसे कमा सकते हैं। यही नहीं, जब आप कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपका लाइसेंस आ जाता है और लाइसेंस का पैसे अलग मिलता है और आप जो काम कर रहे होते हैं उसका पैसे अलग मिलता है।
आईए जानते हैं यह कोर्स करने के लिए आपको 12th में क्या पढ़ाई करनी पड़ेगी और उसके बाद अगला कोर्स कौन सा करें। जो आप आज के समय में आसानी से पैसे कमा सकते हैं और आम लोगों को भी आप काम दे सकते हैं। अगर आप 10th पास कर गए हैं तो आप 11th, 12th में एडमिशन लेना होगा और उसमें अपना स्ट्रीम साइंस चुने।
अगर आप 12th science से कंप्लीट कर लेते हैं तो अगला कोर्स आप डी फार्मेसी (D Pharmacy) कर सकते हैं। ये कोर्स 2 साल का होते हैं आफ्टर इंटरमीडिएट। यह कोर्स करने के बाद आप केमिस्ट शॉप में काम कर सकते हैं या आप जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं। अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो केमिस्ट शॉप में बिजनेस सिख करके खुद का केमिस्ट शॉप या एजेंसी का बिजनेस डाल सकते हैं।
जब आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आपको भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप कहीं हॉस्पिटल, दवा की दुकान या मेडिकल एजेंसी में आप काम करके आप अपना अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और आने वाले भविष्य में अपना मेडिकल एजेंसी डाल करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
यह डिग्री दूसरी कोर्सों से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह डिग्री कंप्लीट होने के बाद लाइसेंस रेंट पर लगा सकते हैं। लाइसेंस आपको 8,000 से 10,000 तक कमा कर देगा। लोकेशन और मार्केट के अनुसार अपनी लाइसेंस का चार्ज अपने अनुसार तय कर सकते हैं। यह तरीका आपको बोनस के तौर पर बिना हार्ड वर्क किए पैसे देते रहेंगे।
Airtel Data Loan: एयरटेल में डाटा लोन लेने का ये है आसान तरीका
D Pharmacy Course Eligibility
- डी फार्मेसी करने के लिए 12th साइंस पास होना चाहिए।
- 12th साइंस में PCB या PCM विषय अनिवार्य है।
- 12th में कम से कम 50% से पास होना चाहिए।
D Pharmacy Job Salary
शुरुआत में डी फार्मेसी की सैलरी 15,000 से 18,000 प्रति महीना होता है और अनुभव प्राप्त होने पर बढ़ते रहता है। अच्छी बात यह है कि आप डी फार्मेसी कंप्लीट करने के बाद किसी मेडिकल शॉप या हॉस्पिटल में बहुत जल्द काम मिल जाता है और अच्छा खासा सैलरी देते हैं।
D Pharmacy Course Fees
अगर आप एवरेज कॉलेज यूनिवर्सिटी से d pharmacy करते हैं तो आपको पर सेमेस्टर 30,000 से 35,000 रूपये के भीतर प्रत्येक सेमेस्टर में fee देना होगा। दो साल में चार सेमेस्टर होते हैं।
इसे भी पढ़ें: