फेसबुक से पैसे कमाने की आप भी सोचते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि इस पोस्ट में आप जानेंगे 5 से 6000 व्यू पर फेसबुक कितना डॉलर देता है।
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि अगर आप फेसबुक पर फोटो अपलोड करते हैं और आपका फोटो वायरल होता है या उस पर अच्छे खासे व्यू आता है तो आपको कितना डॉलर मिलता है। फेसबुक पर आप ऐसे खूबसूरत फोटो अपलोड कर सकते हैं जिसको लोग अधिक से अधिक पसंद कर सके लाइक कर सके और कमेंट शेयर भी कर सके तब जाकर आप उसे फोटो से अच्छा डॉलर बना सकते हैं लेकिन इस पोस्ट में हम सिर्फ इतना जानेंगे अगर आप का फोटो पर 5000 से लेकर 6000 के बीच में व्यू आता है तो आपको 0.16 डॉलर मिलता है।

इतने डॉलर के लिए आपका इंगेजमेंट भी अच्छा होना चाहिए फेसबुक का क्राइटेरिया खुलासा नहीं किया गया है की कितने व्यू और इंगेजमेंट पर कितना डॉलर मिलता है लेकिन यह अनुभव के द्वारा साझा किया गया है अगर आपका इंगेजमेंट 256 रहता है तो आपको इतने डॉलर मिलता है।
क्या इंगेजमेंट लाइक रिएक्शन कमेंट और शेर को मिला करके इंगेजमेंट बनाया जाता है जिसके आधारित फेसबुक क्रिएटर को डॉलर देता है।
अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा तो आप इसे जरूर शेयर करें और ऐसे जानकारी के लिए आप दुबारा जरुर विजिट करें क्योंकि यहां पर हम अर्निंग से जुड़े फ्रेश आर्टिकल लाते ही रहते हैं।
Read more: Facebook पर 2 लाख Views पर कितना Dollars मिलता है