Check Aadhaar Status: आधार कार्ड चेक, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया - Aadhaar Benefits 2024

Check Aadhaar Status: आधार कार्ड चेक, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया – Aadhaar Benefits 2024

News Desk
8 Min Read

आधार कार्ड क्या हैं – Aadhaar Card: Check Aadhaar Status

Check Aadhaar Status: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सरकार के द्वारा जारी की गयी एक यूनिक आईडेंटीफिकेसन प्रमाणपत्र हैं. जिसमें आवेदक के नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, उंगलियों और उनके आँखों के निशान जैसे सभी जानकारियां होती हैं. यह भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सब्सिडी के लिए बहुत आवश्यक होता हैं. इसका उपयोग व्यक्ति की पहचान के रूप में भी किया जाता हैं और आधार कार्ड बैंकिंग, टेलिकॉम, पेंशन योजना और अन्य सरकारी योजनाओं में भी आधार कार्ड का जरुरत पढ़ता हैं जो सभी लोंगो को अपना आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए.

Aadhaar Card: आधार कार्ड चेक, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया
Aadhaar Card download

आधार कार्ड कैसे बनाएं – Aadhaar Card kaise banaye

आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आधार केंद्र कहाँ हैं ये पता लगाना पढ़ेगा. चाहे तो आप इन्टरनेट के माध्यम से भी नजदीकी आधार केंद्र खोज सकते हैं. नजदीकी आधार केंद्र जाएं और एक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करें. जब आप आधार केंद्र जाने का प्लान बनाते है तो अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जाएं जैसे – पता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि, और अन्य आवश्यक दस्तावेज.

ध्यान रखे की आधार कार्ड बनवाते समय सही-सही जानकारी बताए ताकि भविष्य में आपको परेशानी का सामना न करना पड़े. जब कोई गड़बड़ी आ जाता हैं आपके आधार में तो उसे बदलवाने के लिए आपको केंद्र का चक्कर लगाना पड़ सकता हैं. इसलिए पहले से अपना सभी जानकारी सही सही दे और केंद्र में भी देख सकते हैं सब सही है या कुछ गलत.

अगर बच्चे के आधार कार्ड बनाने जा रहे है तो घर के किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर दे सकते हैं जैसे बच्चे का माता या पिता का ताकि भविष्य में ऑनलाइन के जरिये भी कुछ गलत हो जाने के बाद खुद से अपडेट कर सके.

जब कोई बड़े बुजुर्ग या नवयुवक अपना आधार कार्ड बनवाने चाहते है तो कृप्या अपना ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दे. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देने के बाद आपको ये फायदे मिल सकता है की आप खुद से अपना मोबाइल नंबर, पता, और ईमेल आईडी जैसे जरुरत जानकारी बदल सकते हैं. क्यूंकि जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे या कुछ बदलने तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपि आएगा.

ओटीपि डालने के बाद अपने आधार में लॉग इन करने के बाद आप अपने हिसाब से बदल सकते है. ध्यान रखे की जो आधार कार्ड (Check Aadhaar Status) में मोबाइल नंबर आप रजिस्टर्ड है, वही नंबर हर जरुरत के जगह इस्तेमाल करें. क्यों की आधार कार्ड लगभग सभी जगह इस्तेमाल होते हैं जैसे बैंक खाता, इ-शर्म कार्ड, ड्राइविंग लिसेंस और ईमेल आईडी तो आप ये ख्याल रखे की एक ही मोबाइल नंबर हर जगह इस्तेमाल करे अगर आप आठारह वर्ष से अधिक है या उस कम भी जब आपका पेर्सोनेल चालू मोबाइल नंबर और ईमेल हैं तब.

आधार कार्ड बनवाते समय अपने हाथों को सही से साफ़ कर ले क्यूंकि दोनों हाथों के दसों उँगलियों का चिन्ह लगेगा जो की स्कैनर के माध्यम से लिया जायेगा. जब आपका उंगलियों साफ नही रहता है तो आपको बार बार स्कैनिंग करने को कहेगा जो की आपका काम थोड़े समय के लिए रुक भी सकता हैं. इसलिए ये सब पहले से सही करले ताकि आपका काम जल्दी हो जाये और आपको ज्यादा परेशान न होना पड़े.

 

चेक आधार कार्ड स्टेटस – Check Aadhaar Card  Status

चेक आधार कार्ड स्टेटस: आधार कार्ड स्टेटस क्या हैं? आधार स्टेटस वो होता हैं जब हमारे आधार बन जाते हैं या जेनरेट कर दिया जाता हैं तब हमें आधार केंद्र से एक स्लिप दिया जाता हैं जिसमे 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर, तिथि और घंटा, मिनट्स, सेकंड जैसे जानकारी मौजूद रहता हैं. इस जानकारी को आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड स्टेटस बड़ी आसानी से देख सकते हैं आधार बन कर तैयार हुवा हैं या नही, अगर तैयार हो गया है तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकतें हैं.

  • आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए अपने ब्राउज़र में टाइप करें https://uidai.gov.in/en/ और सर्च करें.
  • माय आधार (My Aadhaar) पर क्लिक करें.
  • गेट आधार (Get Aadhaar) के निचे चेक आधार स्टेटस (Check Aadhaar Status) पर क्लिक करें.
  • फिर चेक एनरोलमेंट और अपडेट स्टेटस (Check Enrolment & Update Status) पर क्लिक करें.
  • पहले वाले डब्बा में अपना एनरोलमेंट नंबर भरें और निचे वाले डब्बा में कैप्त्चा भर के सबमिट करे.

सही जानकारी भरने के बाद आपका आधार स्टेटस स्क्रीन पर देखने को मिल जायेगा. अगर कुछ त्रुटी देखने को मिलता हैं तो दुबारा से सही जानकारी भर के जरुर कोशिश करें.

ये पढ़े: Digi Locker क्या है? Digi Locker में अपना डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें – DigiLocker Benefits 2023

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Aadhaar Card download

अगर आधार कार्ड अपने मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप से डाउनलोड करना चाहते हैं और नही पता हैं कैसे अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें तो ये पोस्ट अंत तक जरुर पढ़ें. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू रहना चाहिए. जो की आपको आधार डाउनलोड करते समय OTP के लिए जरुरी पढ़ेगा. निचे दी गयी स्टेप को जरुर फॉलो करें:

  • पहले अपने किसी भी ब्राउज़र में टाइप करें https://uidai.gov.in/en/ या https://myaadhaar.uidai.gov.in/ और सर्च करें.
  • गेट आधार के निचे डाउनलोड (Download Aadhaar) आधार पर क्लिक करें.
  • जैसे ही माय आधार (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के वेबसाइट पर आ जाते हैं निचे स्क्रॉल करें.
  • और फिर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर पहले वाले डब्बा में टाइप करें और निचे वाले डब्बा में दायी तरफ कैप्त्चा देख कर भरें.
  • फिर सेंड ओटीपि (Send OTP) पर क्लिक करें.
  • सेंड ओटीपि पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा. जो निचे इंटर ओटीपि में टाइप कर के Verify & Download  पर क्लिक करें.
  • आधार डाउनलोड होने के बाद अपने पहले नाम का इंग्लिश चार लैटर और जन्म वर्ष टाइप कर के अपना आधार देख सकतें.

ये भी पढ़े:

Important Links

Locate Enrolment CenterClick Here
Book an AppointmentClick Here
Check Aadhaar StatusClick Here
Download Aadhaar CardClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

 

इस पोस्ट में आपको आधार कार्ड – Aadhaar Card, आधार कार्ड कैसे बनाएं – Aadhaar Card kaise banaye, चेक आधार कार्ड स्टेटस – Check Aadhaar Card  Status, और आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Aadhaar Card download कैसे करें के बारें में सम्पूर्ण जानकारी बताया गया हैं, अगर यह पोस्ट पढ़ के अच्छा लगा तो जरुर शेयर करें.

आज बिहार से जुड़ने के लिए “यहाँ क्लिक” करके गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें और “यहाँ क्लिक” करके टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp चैनल से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now
Share This Article
Follow:
हर पल! हर ख़बर! आज बिहार!!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *