Aly College में इस दिन से होगा तृतीय सेमेस्टर में नामांकन! नोटिस जारी, जल्दी देखें अंतिम तारीख

By Sanjeev Mandal

Published on:

Anooplal yadav mahavidyalaya

Anooplal Yadav Mahavidyalaya: अगर आप अंडर ग्रेजुएट कोर्स कर रहे हैं अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज से तो दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट आने के बाद अब तीसरी सेमेस्टर के लिए नामांकन जारी है।

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर वर्ष 2023 से लेकर 2027 के सभी छात्र छात्राओं के लिए यह जानकारी हैं। जो विद्यार्थी अब 3th सेमेस्टर यानी 2nd Year में नामांकन लेना चाहते है। उस सभी के लिए कॉलेज से नोटिस जारी कर दिया गया है।

दुसरे सेमेस्टर का मार्क शीट उपलब्ध नही हैं तो उस समय आप इन्टरनेट से अपना रिजल्ट डाउनलोड करके अपना रोल को अंडरलाइन करके दस्तावेज के साथ जोड़ सकते हैं.

नामांकन के निर्धारित समय तय की गई है. अगर समय पर नहीं करते है अपना नामांकन तो आपकी नामांकन नहीं ली जाएगी।

लगेंगे ये Documents

  • एक फोटो
  • Abc id का छायाप्रति
  • प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश पत्र छायाप्रति
  • पंजीयन प्रपत्र की छायाप्रति
  • द्वितीय सेमेस्टर का प्रवेश पत्र छायाप्रति
  • द्वितीय सेमेस्टर का मार्क्स का [PDF) का छायाप्रति
  • द्वितीय सेमेस्टर का नामांकन रसीद की छायाप्रति
Post:BNMU Latest Update
University/College :Anooplal Yadav Mahavidyalaya, Triveniganj
Semester :3rd
Years :2023-2027
Start Date :11-12-2024
Last Date :16-12-2024
Fee :-
Official Webhttps://www.alycollege.edu.in/

ये पढ़े:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.