Airtel Data Loan: एयरटेल में डाटा लोन लेने का ये है आसान तरीका

By Sanjeev Mandal

Published on:

data khatm hote hee Airtel dega extra 1 gb data jaane kya hai tareeka

Airtel Data Loan: आजकल फेसबुक इंस्टाग्राम युटुब जैसे प्लेटफार्म पर हाई क्वालिटी वीडियो देखने से डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। फिर आपका इंटरनेट चलना बंद हो जाता है। आप परेशान हो जाते हैं लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आप एयरटेल यूजर है तो आपको एक्स्ट्रा 1GB डाटा मिलेंगे। अगर पहले वाले एमबी खत्म हो जाता है तो, उसके लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन है। एयरटेल के तरफ से Extra 1 GB Data पाने के लिए तरीका आपको जान लेना चाहिए।

एयरटेल आज के समय में काफी हाई स्पीड नेटवर्क प्रोवाइड कर रहे हैं और आम यूजरों को इसका फायदा काफी मिल रहा है। अगर ऐसे में आपका एमबी खत्म हो जाता है रात में और आपके पास कोई रिचार्ज करने का विकल्प नहीं होता है तो आप इस तरीके को अपनाकर Airtel में Extra 1 GB Data का loan प्राफ्त कर सकते हैं। उसके लिए एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) प्ले स्टोर से डाउनलोड करले या निचे दिए गए तरीके को अपनाए।

Airtel 1GB Data Loan पाने का ये है तरीका

  • Airtel thanks app खोले।
  • सर्विस के आप्शन पर क्लिक करें।
  • रिचार्ज प्लान के निचे get extra 1 GB data पर क्लिक करें।
  • अब avail data loan पर क्लिक करते ही 1 GB डाटा एक्टिव हो जाएगा।

टर्म्स एंड कंडीशंस फॉर डाटा लोन

इसमें आपको इमरजेंसी डाटा लोन दिया जाएगा जो मिड नाइट सेम दिन तक वैलिडिटी रहेगा

बिना थैंक्स एप से डाटा loan लेने के लिए

  • यह कोड (*567*3) डायल करें।
  • अब 1 प्रेस करके ok करें।
  • यह डाटा लोन एक्टिव होने के बाद आप इसको अगले डाटा लोन रिकवर कर सकते हैं।
  • उसके लिए आप ₹19 या ₹29 का रिचार्ज करके डाटा लोन चुका सकते हैं।

यह सुविधा केवल एयरटेल प्रीपेड यूजर के लिए है। इमरजेंसी में इस तरीके को अपना कर अपना कीमती समय और परेशानी होने से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

? AajBihar के ऑफिशल WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a seasoned editor at Aaj Bihar, a leading Hindi news website. With a passion for journalism and a keen eye for detail, Sanjeev ensures the highest standards of news reporting and editorial integrity.