Airtel New Recharge Plan 2025 : एयरटेल ने जारी किया नए रिचार्ज प्लान यूजर को होंगे काफी फायदे, जाने पूरी जानकारी

By News Desk

Published on:

Airtel New Recharge Plan 2025 : एयरटेल ने जारी किया नए रिचार्ज प्लान यूजर को होंगे काफी फायदे, जाने पूरी जानकारी

Airtel prepaid plans : इस समय ट्राई ने नई-नई नोटिस जारी किया है और जिओ एयरटेल टेलिकॉम ऑपरेटर को नोटिस भेजा है। अगर किसी घर में इंटरनेट का  उपयोग नहीं कर पाते हैं जैसे बटन वाले मोबाइल में तो उसमें भी डाटा पैक प्लान रिचार्ज करवाना पड़ता है। ऐसे में यूजर का कहना है कि जिस घर में इंटरनेट नहीं चलता है कीपैड फोन में हम उस डेटा पैक का क्या करें और इतने महंगा रिचार्ज होने के मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ता हैं।

ट्राई साइकिल द्वारा भेजे गए नोटिस पर सभी टेलीकॉम जैसे एयरटेल ऐसी समस्या को देखते हुए New Recharge Plan 2025 को लांच कर दिया है जो आगे पोस्ट में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए हम जानते हैं airtel prepaid plans कौन-कौन सा बेहतर है और उसमें कैसा सुविधा मिल रहा है।

अच्छी जानकारी यह है कि इस New recharge plan 2025 में यूजर को Airtel prepaid voice sms plans का भी सुविधा दिया जा रहा है अगर आप नए रिचार्ज प्लान रिचार्ज करते हैं तो उसके साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलता है जैसे इंडिया का फर्स्ट स्पैम फाइटिंग नेटवर्क, फ्री हेलो ट्यून और अमेजॉन मैंबरशिप जैसे और भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

जानते हैं कुछ रिचार्ज प्लांस और उनके वैलिडिटी के साथ-साथ उसमें क्या बेनिफिट्स मिल रहा है

₹3599 का एयरटेल में रिचार्ज करवाते हैं तो 2GB/प्रतिदिन मिलेगा जो 365 दिन का वैलिडिटी रहेगा इसमें आप 5G का अनलिमिटेड लाभ उठा सकते हैं और साथ-साथ इसमें अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल और रोमिंग का बेनिफिट ले सकते हैं।

इतना ही नहीं इसमें आप हेलो ट्यून, Apollo, Airtel Xtream app और इंडिया का फर्स्ट स्पैम फाइटिंग नेटवर्क भी मिल रहा हैं। एयरटेल का पूरा प्लान देखने के लिए airtel.in/recharge-plan पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

News Desk

आज बिहार एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो बिहार से जुड़ी हर बड़ी और छोटी खबर को सबसे पहले और सही तरीके से आप तक पहुंचाने का काम करता है। यहां राजनीति से लेकर समाज, संस्कृति, त्योहार और विकास की हर कहानी को दिलचस्प अंदाज में पेश किया जाता है। अगर आपको बिहार की ताजा खबरों के साथ उसकी धरोहर, पहचान और भविष्य की झलक चाहिए, तो AajBihar आपका सबसे भरोसेमंद साथी है।