गरीब के लिए आया KWID 1.0 RXT दमदार माइलेज वाला कार, कीमत है सिर्फ इतनी

Sanjeev Mandal
4 Min Read

Renault KWID 1.0 RXT : दोस्तों भारतीय बाजार में ऐसे बहुत सारे कर देखने को मिलेगा जिसका कीमत और फीचर्स अलग-अलग है लेकिन हम आपको ऐसे कहा के बारे में बताएंगे अगर आप 20 से 30000 मंथली कमाते हैं तो आप यह कर बहुत ही कम कीमत में अपना घर ले आ सकते हैं अपने फैमिली के लिए।

फ्यूल टाइप की बात करें तो इसमें पेट्रोल इंजन बनाया गया है हर जगह पेट्रोल पंप उपल्बद होता है और इसकी माइलेज है 21.46 केएमपीएल। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और इसके कीमत क्या है भारतीय बाजार में।

KWID 1.0 RXT टॉप फीचर्स

कार लेने से पहले इसके टॉप फीचर्स जानना आपको बेहद जरूरी है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर कैमरा, सेंट्रल लॉकिंग, एयर कंडीशनर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, टच स्क्रीन और पावर विंडो का फीचर्स दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें ऐसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जो गरीब लोग भी यह कार खरीद सकते हैं।

फ्यूल और बेहतरीन परफॉर्मेंस: दोस्तों ऐसे कई कर हैं जो फ्यूल टाइप में सीएनजी डीजल और पेट्रोल के लिए बनाया जाता है लेकिन इस कर का खासियत है इसमें पेट्रोल लगने वाला इंजन बनाया गया है। अगर आप किसी अच्छे हाईवे पर यह गाड़ी को माइलेज टेस्ट करना चाहते हैं तो 21 किलो मीटर प्रति लीटर से आपका पेट्रोल खपत होता है और इसका टैंक 28 लीटर का दिया गया है।

इसमें हैं ये सुरक्षित: जब भी आप ड्राइव करते हैं तो हर किसी को सुरक्षा चाहिए और सुरक्षा का फीचर से जाने तो इसमें ब्रेक असिस्ट, सेंटर लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और दो एयरबैग दिए गए हैं। जिसमें एक एयरबैग ड्राइवर और दूसरा एयरबैग पैसेंजर के लिए दिए गए हैं। भाई इसमें सुरक्षा का मामला जाने तो इसमें खास सुरक्षा दिया गया है स्पीड अलर्ट, रियर कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे ऑटो डोर अनलॉक का भी फीचर्स दिया गया है।

इंटरटेनमेंट का आनंद: आप भी एंटरटेनमेंट में रुचि रखते हैं तो यह कर में रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन, एंड्रॉयड एप्पल कारप्ले और दो स्पीकर भी दिए गए हैं।

मिलेगा एडवांस फीचर्स: एडवांस्ड फीचर्स के बात कर तो इसमें रिमोट डोर लॉक और अनलॉक दिए गए हैं और ओवर स्पीडिंग अलर्ट का भी फीचर्स दिया गया है।

Ranault KWID 1.0 RXT Price: अगर रेनॉल्ट की इस मॉडल की कीमत की बात करें तो यह कार ऑन रोड प्राइस 5 लाख 50 हजार की है। यह कर इतनी कम है कि मिडिल क्लास फैमिली भी या कर को खरीद सकते हैं अगर यह कार को ईएमआई के माध्यम से आप अपने घर लाना ला सकते हैं।

अभी के समय में हर कोई चाहता है कि हर एक परिवार में एक कार हो लेकिन इतने कम कीमत में गरीब लोगों के लिए यह बेहतरीन कार होगा।

Share This Article