इस पोस्ट में जानेंगे बिहार भूमि खाता खेसरा से सम्बंधित पूरी जानकारी
बिहार भूमि खाता खेसरा : अब घर बैठे बिहार भूमि जमाबंदी, खाता खेसरा, भू – मानचित्र (जमीन का नक्शा), दाखिल ख़ारिज, एलपीसी (LPC) आदि से सबंधित देखें
अगर आप बिहार के निवासी है और आपके पास जमीन, भूमि (खेत) है और अपना भूमि से सबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है. जैसे जमाबंदी की जानकारी, खाता संख्या, दाखिल ख़ारिज, एलपीसी, भू – लगान, भू – मानचित्र जैसे जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
ध्यान रखे की ये सब जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना जमीन से जुडी दस्तावेज अपने पास जरुर रखे ताकि ऑनलाइन चेक करते समय आसानी से जानकारी प्राप्त कर सके.
बिहार भूमि खाता खेसरा कैसे देखे
अगर आप अपना बिहार भूमि खाता खेसरा देखने के लिए उत्सुक हैं और आपको नही पता हैं की अपने भूमि का अपना खाता खेसरा कैसे देखे तो निराश होने की कोई बात नही हैं. यहाँ पर आपको बिहार भूमि (जमीन) से जुडी सभी जानकारियाँ मिलने वाली हैं. तो ये जानकारी अंत तक जरुर पढ़े आपको घर बैठे भूमि से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट यानि http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/Default के होम पेज पर आना होगा.
- निचे अपना खाता देखें पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपको इस वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर लेके आएगा.
- बिहार के मानचित्र (Map) में से दिए हुए अपना जिला चुनें.
- जिले के मानचित्र में से अपना अंचल चुनें.
- उन मौजो में से अपना मौजा चुनें, यदि आप मौजा को तुरंत देखना चाहते हैं तो दिए गए कीबोर्ड में से प्रथम अक्षर चुनें.
- खोजने के विभिन्न तरीको में से किसी एक को चुनें.
- मौजा के समस्त खातों को देखें.
- खाता संख्या से देखें.
- खाताधारी के नाम से देखें.
- प्राप्त आँकड़ों में से जिस खाता के बारे में जानना चाहते हैं उसके सामने “अधिकार अभिलेख देखें” को क्लिक करें.
बिहार भूमि जमाबंदी कैसे देखे (Bihar Bhumi Jamabandi 2025)
बिहार भूमि जमाबंदी देखने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना चाहिए जैसे, भाग वर्तमान, रैयत का नाम, खाता नंबर, समस्त पंजी-2, प्लाट नंबर और जमाबंदी संख्या अगर ये सब में से कुछ भी जानकारी आपके पास है तो आसानी से अपना जमाबंदी देख सकते हैं.
इस जानकारी को देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट यानि http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ के होम पेज पर जाना होगा. होम पेज पर आने के बाद जमाबंदी पंजी देखे पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद कुछ फॉर्म के रूप में जानकरियाँ भरने को बोलेगा जो की इस प्रकार रहेगा. जिला: में अपना जिला चुने जो की स्क्रॉल कर के भी चुन सकते हैं, अंचल में अपना अंचल चुने और प्रोसीड (Proceed) पर क्लिक करें. फिर अपना हल्का और मौजा चुने. उसके बाद निचे दिए गए में से कोई भी जानकारी है तो उसे चुने.
भाग वर्तमान, रैयत का नाम, खाता नंबर, समस्त पंजी-2, प्लाट नंबर और जमाबंदी संख्या इस में जो भी जानकारी आपके पास है उस पर क्लिक कर के अपना जानकारी देख सकते है. जैसे की खाता नंबर और जमाबंदी संख्या से बहुत आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जब आप खाता नंबर से खोजेंगे तो आपको बहुत सारा रैयत का नाम देखने को मिलेगा और अपना रैयत का नाम ढूँढना होगा जो की थोडा मुश्किल होता.
अगर पहले पेज पर नही है रैयत का नाम तो निचे दिए हुए नंबर पर क्लिक कर के अगले वाले पृष्ट पर देख सकते हैं. इसे देखने के लिए खाता नंबर से खोजे पर क्लिक करे और खाता संख्या भरे और सुरक्षा कोड भरने के बाद सर्च (Search) पर क्लिक करें.
बिहार भू नक्शा डाउनलोड 2025 इस प्रकार आप बिहार बिहार भूमि खाता खेसरा से जुड़े हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वो भी घर बैठे. अगर यह जानकारी अच्छा लगा तो जरुर अपने नजदीकी लोगो में शेयर करें.
ये भी पढ़ें: