Bihar weather today: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में महसूस हुआ हाड़ थर-थराने वाली ठंडी

By News Desk

Published on:

Bihar weather today: बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में महसूस हुआ हाड़ थर-थराने वाली ठंडी

आज यानी कि बुधवार कल के मुताबिक कुछ ज्यादा ही ठंड महसूस हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में यहां के आसपास के लोग आग का सहारा लिए बैठे हैं और जितना पब्लिक को मंगलवार में देखने को मिला इस गद्दी चौक क्षेत्र में उससे कई ज्यादा कम देखने को मिल रहा है।

आज यानी कि बुधवार को और यहां के लोकल ग्रामीणों का कहना है कल से ज्यादा हाड़ थर थराने वाली ठंडी महसूस हो रहा है। हम लोग घर से बाहर आज काम करने के लिए नहीं गए क्योंकि अभी समय 2:46PM में भी धूप नहीं निकला है और जैसे ही घर से बाहर निकलते हैं तो थरथरने वाली ठंडी महसूस होता है जबकि गर्म कपड़े पहनने के बावजूद भी। 

यहां के कुछ लोग गर्म कपड़े के साथ जिसे यहां के लोकल भाषा में घूरा कहते हैं उसके सहारे अपने शरीर को गर्म रखने की कोशिश करते हैं और अपना रोजी रोटी चला रहे हैं।

Read also:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

News Desk

आज बिहार एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो बिहार से जुड़ी हर बड़ी और छोटी खबर को सबसे पहले और सही तरीके से आप तक पहुंचाने का काम करता है। यहां राजनीति से लेकर समाज, संस्कृति, त्योहार और विकास की हर कहानी को दिलचस्प अंदाज में पेश किया जाता है। अगर आपको बिहार की ताजा खबरों के साथ उसकी धरोहर, पहचान और भविष्य की झलक चाहिए, तो AajBihar आपका सबसे भरोसेमंद साथी है।