BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online : बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) में निकला बम्पर भर्ती
BSPHCL Vacancy 2024 Apply Online: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका हैं. यह नौकरी बिहार सरकार ने बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) में 2610 पदों पर नोटिस जारी किया. अगर आप ये नौकरी पाना चाहते हैं तो निचे दिए गए जानकारी को पूरा पढ़ें. इसमें जानेंगे पद, रिक्तियां, योग्यता, और चयन की प्रक्रिया जैसे अंतिम आवेदन तिथि.
BSPHCL में नौकरी पाने के लिए आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/ से डिग्री होना आवश्यक हैं. इसके चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानि CBT के माध्यम से होगा. ये नौकरी पाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 01.04.2024 से लेकर 30.04.2024 के भीतर करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप www.bsphcl.co.in पर विजिट कर सकतें हैं.
BSPHCL Recruitment 2024
पद | रिक्तियां | योग्यत | चयन की प्रक्रिया |
स्टोर असिस्टेंट | 80 | मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से |
जूनियर एकाउंट्स क्लर्क | 300 | किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स संकाय से स्नातक | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से |
टेक्रिशियन ग्रेड 3 | 2000 | शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से मेट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और तकनीकी योग्यता – NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का ITI में प्रमाण-पत्र | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से |
असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजिनियर (GTO) | 40 | ईक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) में 4 वर्षीय पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिग्री | वैध गेट स्कोर के माध्यम से |
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (GTO) | 40 | लेक्ट्रिकल में पूर्णकालिक 3 साल का डिप्लोमा | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से |
कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क | 150 | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से |
BSPHCL आवेदन तिथि शुरू :- 01-04-2024
BSPHCL आवेदन अंतिम तिथि :- 30-04-2024
ऑफिसियल वेबसाइट :- www.bsphcl.co.in or state.bihar.gov.in/prdbihar
ये पढ़े:-