Calling Number With Name: कॉल करने वालों की बजेगी पुंगी, सबका का निकलेगी सच्चाई! मामला गंभीर

Calling Number With Name: भारत जितना तेजी से डिजिटल हो रहा है ऐसे में आम जनता के लिए आज के समय में  फ्रॉड कॉल भी काफी हो रहा है। इसके लिए भारत सरकार ने नया नियम लागू किया है। जितने भी स्मार्टफोन यूजर है और किसी को कॉल करते हैं तो आपका असली नाम पता चलेगा कि आप कौन है।

हाल ही में दूरसंचार विभाग ने आदेश जारी किया है जितने भी स्मार्टफोन यूजर है या फोन कॉल करने वाले सभी का असली नाम पता चलेगा। इतना दिन किसी का नाम पता करने के लिए आप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब आपको ना ट्रूकॉलर की जरूरत है बस आपको दूर संचार विभाग के द्वारा आपका नाम असली दिखाई देगा जब किसी को कॉल करते हैं।

इस आदेश से यह पता चलता है कि अब भारत में फ्रॉड कॉल ना के बराबर होगी और लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षित महसूस करेगी। क्योंकि जितने तेजी से डिजिटल भारत बन रहा है उतनी ही तेजी से फ्रॉड कॉल की भी संख्या बढ़ रही है इस असुविधा को देखते हुए भारत सरकार ने नया नियम लागू किया है।

Caller Asli Name कब से लागू होगा नियम

National Crime Investigation Bureau के हिसाब से 2025 में कम से कम एक सर्कल में शुरू कर दिया जाएगा। किसी भी यूजर को अब अलग से किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का जरूरत नहीं पड़ेगा। आसानी से नंबर के साथ-साथ असली नाम का भी पता चलेगा। यह सुविधा आपको रिसीव करने से पहले ही दिखाई देगा नंबर और नाम।

सरकारी योजना: 10,000 Mahila Rojgar Yojana अगर नहीं आया है तो ऐसे करें 2 मिनट में आएगा पैसे

किस किस टेलीकॉम कंपनियां असली नाम दिखाएगा

आपको यह जानकारी जानकर खुशी होगी कि अब एयरटेल जिओ या वोडाफोन आइडिया जैसे कोई भी टेलीकॉम कंपनियां है वह सभी असली नाम का आईडी दिखाई देगा। यह आदेश सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए है। ऐसे में फ्रॉड होने की संभावना नहीं रहेगी और लोग आसानी से इस सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं।

ये पढ़े: 2025 में पैसे बचाने के 10 आसान तरीके

Leave a Comment