Business ideas in hindi: गाँव में करे कम जगह में ये बिज़नेस, महीना होगा 18000 प्लस

By Sanjeev Mandal

Updated on:

Business ideas in hindi

Business ideas in hindi: गाँव में छोटे बिज़नेस से मोटे पैसे कमाना चाहते हैं तो चाय नास्ता का दुकान करें. इसमें आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्यूंकि की यह बिज़नेस कम जगह के साथ कम पूंजी में भी किया जा सकता हैं. यह काम करने क लिए आपको 5 हजार से 10 हजार के भीतर ही लागत लगेंगे.

यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जो हर जगह चलता हैं गाँव से लेकर शहर तक, और चाय पीना किसे पसंद नही हैं. आज के समय में 10 रुपया से लेकर 100 रुपया तक चाय की कीमत होती हैं. अगर अच्छा सामग्री या फ्लेवर के साथ चाय बनांते हैं तो उसका अलग से कीमत लगा सकते हैं.

नॉर्मली चाय हर जगह 10 रुपया की होती है, हम सभी को पता हैं लेकिन वही अगर किसी कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जैसे चौक चौराह पर इसका स्टाल लगाते हैं तो वहां अधिक से अधिक ग्राहक को चाय बेच सकते हैं.

ये पढ़े: KTM RC 200 : जानिए क्यों यह बाइक आपके बजट और रफ़्तार का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है!

चाय के साथ आप मठी, निम्किन, बिस्कुट जैसे और भी स्नैक रख सकते हैं अपने टी स्टाल में जो अच्छा मुनाफा देता हैं. साथ में पानी का बोतल भी रखे ताकि जब भी आपके पास ग्राहक आये तो चाय पिने से पहले पानी का भी मांग करते हैं इसलिए आप पानी बोतल रखना न भूले.

इस बिज़नेस को करने के लिए आपको गैस चूल्हा, सिलिंडर, चाय पट्टी, चीनी, कप, और दूध की जरुरत पड़ेगी जो 5000 रुपया के भीतर पूंजी लगेंगे. दिन में अगर 100 कप चाय बेचेंगे तो 10 रुपया के हिसाब से आप 1000 रुपया का बेचेंगे जिसमे आपको 500 से लेकर 600 रुपया तक कमा सकेंगे ये एक अदाहरण हैं. इतना ही नही बल्कि आप इस से अधिक कमा सकते हैं.

चाय स्टाल लगाने का स्थान

  • रेलवे स्टेशन
  • बस स्टैंड
  • कॉलेज गेट
  • दफ्तर
  • गाँव का चौक
  • गाँव का हटिया
  • मेला

इतना ही नही बल्कि आप ऐसे जगह को चुन सकते हैं जहाँ भीड़ एकाठा होने की संभावना हो. यह काम को करने में आपको ज्यादा परेशानी नही होना पड़ेगा.

अगर किसी स्थायी जगह पर यह काम कर रहे हैं और वहां पहले से ही किसी और प्रोडक्ट का दुकान हैं तो उसके मालिक भी डेली आपके चाय का आर्डर देंगे जो रेगुलर ग्राहक आपके होंगे.

यह आईडिया को ऑथर दुवारा अनुभव किया गया हैं फिर जाके आज बिहार के माध्यम से आप तक पहुचाने का प्रयास किया.

आज बिहार से जुड़ने के लिए फॉलो करें: WhatsApp और Telegram चैनल

ये पढ़े:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.