Download Aadhar card with mobile number: अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं आपको नहीं पता है तो यह पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े इसमें आसान शब्दों में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है।
अगर आप घर से बाहर कहीं जाते हैं और किसी दफ्तर या बैंक जैसे किसी और कार्य करने के लिए अगर आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ता है और आपके पास आधार कार्ड नहीं है उस वक्त कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी नहीं की हर किसी के पास आधार कार्ड हमेशा उपलब्द ही रहता है। अगर आपके कार्ड पुराने हो गया है या कागज की तरह फट गया है तो उस स्थिति में आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर है तो आप खुद से ही आधार कार्ड को ओटीपी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं तो रजिस्टर करवा कर ही आप अपना आधार कार्ड खुद से डाउनलोड कर सकते हैं। आईए जानते हैं क्या है तरीका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आधार कार्ड को डाउनलोड करने का:
Table of Contents
Download Aadhar card with mobile number
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में टाइप करें आधार कार्ड।
- उसके बाद यह https://uidai.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना भाषा चुने और आगे बढ़े।
- अब मैं आधार (My Aadhaar) पर कर्सर ले जाने के बाद आप Get Aadhaar के नीचे डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
- यहां पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भर करके सेंड ओटीपी करें।
- रजिस्टर मोबाइल पर आई ओटीपी को यहां इंटर करें।
- अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है।
डाउनलोड आधार कार्ड को कैसे देखें
Download Aadhar card: जहां पर आप आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको एक पेज खुलेगा जिसमें कुछ पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। पासवर्ड में आप अपना नाम का चार बड़े अक्षर अंग्रेजी में लिखे और जन्म वर्ष लिख करके एंटर करें। सही पासवर्ड देने के बाद आपका यह आधार कार्ड खुल जाएगा आप देख सकते हैं अपना आधार कार्ड।
उदाहरण के लिए इस तरीके से अपना पासवर्ड डालें:
- DIBYASH KUMAR, DOB: XX-XX-1999
- DIBY1999
Post | Download Aadhar card with mobile number |
Post Date | 06/01/2025 |
Latest Tech News | Best Deals |
Direct Download Link | Download Now |
Read also:
- WhatsApp Secret Code Benefits 2025 : व्हाट्सएप का ये सीक्रेट कोड नहीं पता है तो जान लो, नहीं तो बहुत पछताओगे
- Work from home jobs for female without experience : घर बैठे कमाएं पैसे
- 2025 में आप भी फेसबुक से कमा सकते हैं मोटे पैसे, जानें क्या हैं नियम
- गाँव में पैसे कैसे कमाएं, इन 5 स्मार्ट तरीके को 2025 में अपनाएं
क्या 2025 में स्मार्टफोन से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हाँ। आप स्मार्टफोन से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड मोबाईल से डाउनलोड करने के लिए किस दस्तावेज की जरूरी हैं?
Registered मोबाईल नंबर होना, Aadhaar Number, Enrolment ID Number, और Virtual ID Number होना चाहिए ।
आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करें।
अपना नाम का बड़े 4 अक्षर और जन्म वर्ष। (DIBY1999)