Facebook पर 2 लाख Views पर कितना Dollars मिलता है

Facebook Views to Dollars: आजकल भारत में सोशल मीडिया का काफी क्रेज बढ़ गया है जब से डिजिटल भारत हुआ है तब से लाखों लोगों ने अपना रोजगार ऑनलाइन शिफ्ट कर लिया है। ऐसे में फेसबुक काफी तेजी से चल रहा है और काफी लोगों ने अपना जीवन का कुछ हिसाब फेसबुक पर समय बिताते हैं और कुछ लोग फेसबुक से काफी अच्छा खासा पैसे कमाते हैं।

लेकिन हम जानेंगे, अगर आप भी फेसबुक पर रियल रील वीडियो अपलोड करते हैं और जानना चाहते हैं कि 2 लाख फेसबुक व्यू पर कितना डॉलर देता है तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी आसान भाषा में पूरी जानकारी के साथ बताया गया है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

शुरुआती दौर में अगर आपका फेसबुक वीडियो या रील वायरल नहीं होता है तो उसे वायरल करने का कोशिश करें और आपका रील वीडियो पर 2 लाख पार कर जाते हैं तो आपको फेसबुक लाइक कमेंट रिएक्शन को ध्यान में रखते हुए आपको 0.60 डॉलर मिलता है लेकिन यह कभी-कभी आपके कंटेंट पर निर्भर करता है की आपको फेसबुक कितना डॉलर दे सकता है।

2 लाख से अधिक Reel View

अगर आप कंटेंट क्रिएटर है और फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको 2 लाख से अधिक रील वीडियो व्यू पर $0.76 मिलता है। इसमें रील वीडियो का एवरेज वॉच टाइम, इंगेजमेंट और रिएक्शन जैसे जानकारी देखा जाता है।

10 से 15 सेकेण्ड रील वीडियो वायरल

फेसबुक हाल ही में नया अपडेट रिलीज कर चुका है कोई भी वीडियो अगर अपलोड करते हैं तो वह रील फॉर्मेट में ही अपलोड होगा। बात आती है कि कितने सेकंड का रील होता है अगर आपको नहीं पता है तो आप अपने हिसाब से रील का वह सीन क्रिएट करें जो ऑडियंस देखना पसंद करेंगे और खासकर के आप कम से कम 10 से 15 सेकंड का रील अपलोड करें अगर तेज रफ्तार से वायरल करना चाहते हैं।

Read more: 6000 हजार व्यू पर फेसबुक कितना डॉलर देता है

Leave a Comment