आज के समय में नौकरी मिलना काफी कठिन हो गया हैं स्टूडेंट अपना पढाई पूरा करने के बाद जब नौकरी करने की सोचते हैं तब पता लगता हैं की दुबारा फिर से नौकरी पाने के लिए पढाई करना पड़ता हैं. लेकिन ऐसे सभी स्टूडेंट नही होते हैं जो फिर से प्रैक्टिस करेगा. ये तरीका उन लोगों के लिए हैं जो गाँव में पैसे कैसे कमाएं का तरीका ढूंड रहा हैं. यह पोस्ट उस लोगों को बेहद मदद करेगा इस आईडिया पर काम करके पैसे कमा सकते हैं.
दोस्तों आज के दौर में इन्टरनेट सभी घर में उपलब्ध होता हैं लेकिन उस इन्टरनेट के माध्यम से पैसे नही कमा पाते हैं. लेकिन हम आपको ऐसे मजेदार तरीके बतायेंग जिसे अपना कर गाँव में रह कर पैसे कमा सकते हैं.
आइए हम जानते हैं पैसे कमाने के वो 5 स्मार्ट तरीके
- YouTube
- Telegram
- Blogging
- Video Editing
ये 5 तरीके वो हैं जो इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, अच्छी जानकारी यह भी हैं की इसे आप एक स्मार्ट फ़ोन के मदद से कर सकते हैं. जब भी आप चाहे तक कर सकते है बिना किसी के दवाव डाले. इस काम में आप खुद ही बॉस रहेंगे किसी भी प्रकार का कोई आप पर दवाव नही डाल सकता हैं.
लेकिन बात आती हैं इन 5 तरीके से पैसे कैसे कमाए अगर नही पता हैं तो हम आपको आसान तरीके और शब्दों में उधाहरण के साथ निचे बताये हैं, तो देर किस बात की अंत तक पोस्ट को पढ़े और अपने जीवन में अपनाए. आइए जानते हैं सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्प फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं.
ये पढ़े: KTM RC 200 : जानिए क्यों यह बाइक आपके बजट और रफ़्तार का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है!
1. Facebook
आज के समय में फेसबुक एक ऐसा लोकप्रिय एप्प हैं जिसे हर कोई अपने जीवन में इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इसके मदद से कुछ ही लोग पैसे कमा रहे हैं. अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास फेसबुक खाता होना अनिवार्य हैं तब जा जाकर आप फेसबुक से मोटे रकम कमा सकते हैं. आइए जानते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा.
- फेसबुक खाता होना चाहिए. अगर नही हैं तो नया खाता बनाए.
- खाता बन जाने के बाद एक प्लान बनांये. आपको किस पर काम करना हैं फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज पर.
- अगर प्रोफाइल पर काम करना हैं तो कुछ दोस्तों को जोड़े अपने फ्रेंड लिस्ट में
- फेसबुक रील, वीडियो, टेक्स्ट और फोटो जैसे और भी कंटेंट अपलोड कर के पैसा कमा सकते.
- क्यूंकि यहाँ भी YouTube के तरह कंटेंट पर पैसा मिलता हैं.
- अच्छी बात यह है की कही घुमने जाते हैं तो उसका भी रील, व्लोग विडियो, और फोटो कैद कर अपलोड कर सकते हैं.
- यहाँ आप 25 डॉलर पूरा करने के बाद सीधा बैंक खाता में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं.
2. YouTube
इस प्लेटफार्म के बारे में सभी को पता हैं यहाँ पर काम करने पर पैसा मिलता हैं लेकिन यहाँ आपको ओरिजिनल विडियो अपलोड करने पर पैसा दिया जाता हैं. इस प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए आप को इसका नियम का पालन करना होगा जैसे 1000 हजार सब्सक्राइबर और 4000 वाच टाइम पूरा कर लेते हैं तो आपको Adsense जोड़ना पड़ेगा तभी आप अपना कमाए पैसा बैंक खाता में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीके…
- YouTube पर चैनल बनाए. (चैनल बनाने के लिए ईमेल Id होना जरुरी हैं).
- जिस फील्ड में आपको इंटरेस्ट हैं उस पर खुद से ओरिजिनल कंटेंट (विडियो) बनाए.
- विडियो बनाने के बाद यू ट्यूब पर अपलोड करें.
- सब्सक्राइबर पूरा करने के लिए अपने दोस्तों का मदद ले सकते हैं या किसी सोशल मीडिया पर उस विडियो को शेयर कर के लोगो को बताए.
- ऐसे कर के आप सब्सक्राइबर और वाच टाइम पूरा करें.
- पूरा होने के बाद एड्ससेंस खाता से लिंक करें और 100 डॉलर पूरा होने पर बैंक खाता में ट्रान्सफर करें.
3. Telegram
टेलीग्राम एप्प एक ऐसा एप्प हैं जहाँ आप अपना नया चैनल बनाकर निच कंटेंट से पैसा कमा सकते हैं. यहाँ से पैसे कमाने के लिए आपको लोगों को उनका जरुरत पूरा करना पड़ेगा. जरुरत में आप कोचिंग, बिज़नेस आईडिया, रेफर एंड एअर्न, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे और भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं.
हर किसी को डिस्काउंट में प्रोडक्ट चाहिए लेकिन सही जगह डिस्काउंट नही मिलने के कारन से लोग उचित दाम में खरीद नही कर पाते हैं तो आप किसी ऑनलाइन ecomerce वेबसाइट का affiliate प्रोग्राम से जुड़ कर टेलीग्राम चैनल पर उस प्रोडक्ट का लिंक अपने कस्टमर तक पहुचाए.
अगर उस प्रोडक्ट को आपके चैनल से खरीद करता हैं तो आपको उसके बदले commision दिया जाता हैं. इस काम को शुरू करने में कोई पैसा नही देना खर्च करना पड़ेगा. अगर जल्दी ग्रो करना चाहते अपना चैनल को तो अपने दोस्तों को जोड़े अपने चैनल से और आपका पैसा आना उसी दिन से शुरू हो जायेगा.
टेलीग्राम चैनल आईडिया
- ऑनलाइन कोचिंग
- शोपिंग
- Affiliate मार्केटिंग
- Memes
- बिज़नेस आईडिया
यह एक उदहारण हैं इसके अलावा आप और भी तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिस क्षेत्र में आपको ज्ञान हैं उस ज्ञान पे अगर काम करेंगे तो आपको बोरिंग महसूस नही होगा और आप अच्छे से काम कर पाएंगे.
1. ऑनलाइन कोचिंग
अगर आप गाँव या शहर में कोचिंग चला रहे हैं तो आप टेलीग्राम चैनल बना कर उसपे स्टूडेंट्स का जरुरत मंद नोट्स, बुक, और प्रोडक्ट जैसे और भी सेल कर सकते हैं. स्टूडेंट लाइफ में हर कोई चाहता हैं लेटेस्ट पेन, बुक, टिफ़िन बॉक्स, टैब या लैपटॉप जैसे और भी प्रोडक्ट है जिसका लिंक शेयर कर के अपने स्टूडेंट को बोले इस चैनल से खरीद करने. यहाँ आपको अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं.
2. शोपिंग
आज के समय में हम सब में इतना बदलाव आया है की बिना कही जाये ही घर बैठे शौपिंग करना चाहते हैं घर से ही भरी डिस्काउंट का फायदा चाहते हैं और हमारा प्रोडक्ट हमारे घर तक पहुच जाता हैं. यह एक ecomerce वेबसाइट के माध्यम से हम सब इसका खूब लुप्त उठाते हैं. आज के टाइम में हम सबको हर जरूरत के प्रोडक्ट लगभग घर बैठे खरीद करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप शौपिंग से जुड़े टेलीग्राम चैनल बनांते हैं और उस पर कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, और किचन से जुड़े प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं और उस लिंक से कोई खरीद करता हैं तो आपको पैसा मिलता हैं. अच्ची बात यह हैं की आप इसे पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं ये काम.
3. Affiliate मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग वो होता हैं जब हम किसी का प्रोडक्ट सेल करने में मदद करते हैं चाहे उसे हम ऑफलाइन से करे या ऑनलाइन के मदद से उसके बदले हमें मोटे पैसा दिया जाता हैं. अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो मार्किट में बहुत सारे वेबसाइट हैं जिस से जुड़ कर ये काम कर सकते हैं. उदहारण के लिए अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, hostinger जैसे वेबसाइट का प्रोग्राम ज्वाइन कर के कमा सकते हैं.
4. Blogging
अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं हमारे गाँव में जो ब्लॉग्गिंग नही जानते हैं, लेकिन वो व्यक्ति ऑनलाइन पढना पसंद करते हैं. जब हमारे पास किसी भी चीज की जानकारी नही रहता हैं. हम सबसे पहले गूगल ही करते हैं. वहां हम सबको एक से अनेको जानकारी मिलते हैं. यह जानकारी एक ब्लॉगर लिखता हैं जो हम पढ़ते हैं. अच्छी जानकारी ये भी हैं की लोग ब्लॉग्गिंग से भी घर बैठे पैसा कमा रहे हैं.
अगर आपको इन्टरनेट पर लिखना पसंद हैं तो आप अपना जर्नी छुप कर के ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. ये काम करने के लिए आप फ्री प्लेट फॉर्म Blogger पर भी शुरुवात में कर सकते हैं. ब्लॉगर के अलावा आप वर्डप्रेस पर कर सकते हैं लेकिन यहाँ आपको शुरुवात में ही domain और hosting की जरुरत पड़ेगी जिसका चार्ज लगता हैं.
जिस क्षेत्र में आपको ज्ञान हैं उस क्षेत्र में ब्लॉग लिख कर के प्रचार और adsense पैसे कमा सकते हैं. ये जानकारी आपको खुद से लिखना होगा जो ओरिजिनल कंटेंट होना चाहिए. अपना audience के लिए लिखे जो सही जानकारी हो न की बरगलाने के लिए.
5. Video Editing
अच्छा विडियो किसे अच्छा नही लगता हैं अगर पार्ट टाइम विडियो एडिटिंग करते हैं तो आप अच्छे पैसे कमा सकते विडियो एडिट कर के, बात आती हैं विडियो एडिटिंग का काम कैसे मिलेगा.
फेसबुक और यू ट्यूब पर देखे होगे किस तरह का विडियो एडिटिंग किया रहता हैं आप भी उसी तरह एडिट करके अपने क्लाइंट को दे सकते हैं उसके बदले अपना पैसे चार्ज कर सकते हैं.
कौन देगा विडियो एडिट करने का काम और कैसे करें
- आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए
- प्ले स्टोर से vn एप्प डाउनलोड करे ये फ्री हैं
- यू ट्यूब मदद ले सकते विडियो एडिट कैसे करते हैं
- इतना करने के बाद उस फेसबुक पेज या प्रोफाइल को खोजे, जो न्यूज़ विडियो कंटेंट बनांते हैं
- उस से संपर्क करे मैं आपको विडियो एडिट कर के दूंगा. उसके बदले मेरा इतना चार्ज है
- जब बात बन जाती हैं तब आप एक से अनेको क्लाइंट का काम कर के पैसे कमा सकते हैं
- जब काम ज्यादा आने लगे तब आप खुद एडिटर को रख कर के आधिक से अधिक विडियो एडिट करवा सकते हैं
- मार्किट में एक विडियो एडिट करने का 200 से लेकर 1000 रुपया तक चार्ज करते हैं
- क्लाइंट का विडियो लेने के लिए आप टेलीग्राम, फाइल शेयरिंग जैसे अन्य विकल्प चुन सकते हैं
- यह एक मजेदार आईडिया हैं जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं
ऐसे ही और जानकारी पढने के लिए आज बिहार ऑफिसियल चैनल से जुड़े, Whatsapp और Telegram