Hero Xtreme 125R के बेहतरीन फीचर्स और इसके कीमत। आए दिन भारतीय बाजार में ऐसे कई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च किया जा रहा हैं जो काफी बजट फ्रेंडली होते हैं और यूजर को काफी पसंद आते हैं. इस तरह हीरो एक्सट्रीम 125 आर में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कम लोगों को पता है तो उसी के बारे में हम इस पोस्ट में पूर्ण जानकारी बताने का प्रयास किया है। इसे भी जानें: Yamaha MT 09 : बाइक लवर्स की पहली पसंद, स्पीड और कंट्रोल में माहिर
Hero Xtreme 125R Specifications
इस बाइक का माइलेज ओवरऑल 66kmpl, डिस्प्लेसमेंट 125 सीसी, इंजन टाइप एयर कूल्ड 4 स्टॉक, फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम है. फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर और इसके बॉडी टाइप स्पोर्ट्स बाइक है. जिसमें मैक्स टार्क 10.5 nm @ 6000 आरपीएम और मैक्स पावर 11.55 @8250 आरपीएम शामिल किया है जो की काफी दमदार है।
Hero Xtreme 125R Features
फीचर्स की बात करें तो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर डिजिटल है। खास बात है कि इस में पास स्विच, ट्रायल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 5 गियर बॉक्स जैसे कई फीचर दिया गया है जो चालक को काफी पसंद आने वाला है।
Hero Extreme 125R Price in India
Hero Extreme 125R बाइक की एक्स शोरूम कीमत है 95000 जिसमें आरटीओ 7900, insurance 7425, ऑथर्स 2456 के साथ आपको 1,12,790 रुपए देना होगा। खास जानकारी यह है कि आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग कीमत हो सकता है। इस बाइक को आप डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर सकते हैं उदाहरण के लिए 3270 रुपया प्रति महीने आपको देना पड़ेगा।
ये भी पढ़े:-