HORNBACK X1 7 Gear Specification and price in hindi
हेलो दोस्तों इस लेख में आपका स्वागत है। इस लेख में आपको जबरदस्त इलेक्ट्रिक साइकिल (Hornback-x1 )के बारे में बेहतरीन जानकारी मिलने वाली है जो एक स्मार्टफोन की कीमत में आप बुलेट जैसी दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल अपने घर ले आ सकते हैं जो आज के समय में शहर में काफी लोग पसंद करते हैं। तो देर किस बात की ये जानकारी को अंत तक पढ़े, कहां से मिलेगी और कैसे मिलेगी यह इलेक्ट्रिक साइकिल पूरी जानकारी जानें इस छोटे आर्टिकल में।
साइकिल तो आप बहुत देखे होंगे और चलाई भी होंगे लेकिन यह इलेक्ट्रिक साइकिल सभी साइकिल से जरा हटके है क्योंकि इसको आप तोड़ मोड़ के यानी कि फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है। खास बात यह है कि यह 45 किलोमीटर रेंज के साथ-साथ यह साइकिल 7 गियर में उपलब्ध है।
इस आर्टिकल के अंत में हम यह भी जानेंगे कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत कितने हैं इंडिया में और यह कहां से खरीद सकते हैं और इसकी क्या वारंटी रहेगी। उससे पहले हम इसके फीचर्स और डिटेल जानकारी जान लेते हैं।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल का मॉडल नाम X1 वर्ल्ड फर्स्ट डायमंड फ्रेम 7.6 ए बैटरी 45 km रेंज है। इसे दो रंगों में मार्केट में लाया गया है एक ब्लू और दूसरा ब्लैक जो काफी आकर्षक लगता है दिखने में और आम लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
आजकल ट्रेंड चल रहा है गियर वाली साइकिल आप देखे होंगे अपने आसपास के पड़ोसी को गीयर्ड वाली साइकिल। क्या आपके मन में भी ऐसा ख्याल आता है काश मुझे भी होती गियर वाली साइकिल अगर हां तो आपके लिए बेस्ट साइकिल रहेगा HORNBACK X1 और खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक साइकिल है जो 45 किलोमीटर का रेंज एक चार्ज करने पर देती है।
बैटरी की बात करे तो इसमें बैट्री कैपेसिटी 7.65 Ah, बैटरी लाइफ 1200, साथ में बैटरी वोल्टेज 36 वोल्ट का रहेगा। बैटरी टाइप में लिथियम आयन बैटरी है। इस साइकिल को चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा और इसका माइलेज पर चार्ज 30 माइल्स हैं और इनकी अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।
Yamaha MT 15 New Model 2024: मात्र 5,528 रुपए में ले आए अपने घर! बेहतरीन ऑफर के साथ
इस साइकिल की फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों डिस्क ब्रेक हैं इनमें 7 गियर हैं। गियर बदलने के लिए आप अपने थम के मदद से आसानी से गियर शिफ्ट कर सकते हैं और टायर की साइज है 28 इंच, फ्रेम साइज 20 इंच हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदे
अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो इसके कई फायदे हैं चाहे तो आप पैडल की मदद से आप अपनी साइकिल को आगे की ओर ले जा सकते हैं और आप चाहते हैं कि बिना पैडल लगाए ही साइकिल एक जगह से दूसरे जगह ले जाएं तो यह भी हो सकता है। साइकिल चलाने से एक तरह का एक्सरसाइज हो जाता है और हमारे शरीर के लिए अच्छा माना जाता है।
अगर आप यह साइकिल खरीद करते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिल सकते हैं।
- जिम में साइकिल चलाने से अच्छा है कि यह साइकिल चलाए।
- जितना समय आप जिम में देते हैं साइकिल चलाने के लिए। उतना समय इस साइकिल से पार्क या अच्छे जगह घूम सकते हैं।
- इस साइकिल को फोल्ड करके घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं।
- अगर आप सेकंड फ्लोर या उस से उपर रहते हैं तो फोल्ड करके ले जा सकते हैं।
- ट्रैफिक जाम में फस गए तो फोल्ड करले और उठा के खाली जगह फिर से सही करले।
सही जानकारी मिलने के बाद अंत में आता है इस साइकिल की कीमत क्या हो सकती है। दरअसल यह साइकिल की कीमत ज्यादा नहीं है बस एक दमदार स्मार्टफोन की कीमत की रेंज में है, सीधे तौर पर कीमत जानें तो 40 से 45,000 के बीच में ही यह साइकिल की कीमत है और 2 साल का वारंटी है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जैसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से और भारी संख्या में डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
Read also:
- Urban Terrain Bolton Electric Cycle: भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल की मची होड़। कीमत जानते चौंक जाएंगे आप
- Hero Lectro H5 मार्केट में मचा रहा धूम,जबर्दस्त फीचर्स के साथ होंगे डिस्क ब्रेक। कीमत बस इतना
AajBihar.com अब उपलब्ध है आपके ‘व्हाट्सएप’ पर। देश-दुनिया के समाचार, राजनीति की पड़ताल, क्रिकेट कवरेज, फ़िल्म समीक्षा, टेक्नोलॉजी, बिजनेस, सरकारी योजना, ऑटो, शिक्षा, ट्रैवल और लाइफस्टाइल की जरूरी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp और Telegram Channel को फॉलो करें।