Gaddi Chowk : करेंगे स्कूल के सामने यह बिजनेस तो कमाएंगे मोटे रकम

By Sanjeev Mandal

Published on:

Gaddi Chowk : करेंगे स्कूल के सामने यह बिजनेस तो कमाएंगे मोटे रकम

अगर आप गद्दी से हैं और गद्दी चौक के स्कूल के सामने अपना स्टैंडर्ड बिजनेस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको कम बजट वाले बिजनेस में आप मोटे रकम कमा सकते हैं। यह जानते हैं स्कूल के सामने किस तरह का बिजनेस करेंगे तो आप दिन का अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

हम सभी की घर में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे होते हैं जो फ्री नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक पढ़ाई करते हैं उसके लिए कॉफी किताब कलम जैसे और भी कुछ प्रोडक्ट होते हैं जो बच्चे अपने जरुरत अनुसार खरीद करना पसंद करते हैं। बेसिक जानकारी तो हर कोई जानता है बच्चे को कौनसा  प्रोडक्ट पसंद करता है जो हमें अपने बिजनेस में यानी कि बिजनेस को ग्रो करने के लिए मदद करेगा। हर कोई चाहता है अपना काम जल्दी और नजदीक में ही जरूरत के दुकान होता तो हमें बढ़िया होता। स्कूल के सामने यह कुछ शॉप डाल सकते हैं।

बुक स्टॉल

पढ़ने वाले बच्चे को कॉपी किताब कलम पेंसिल और फाइल जैसे और जरूरत के प्रोडक्ट अपने बुक स्टॉल में रखते हैं तो आपके सामने जो स्कूल है वह सभी बच्चे आपके शॉप आना पसंद करेंगे। जब आपकी शॉप बच्चे कॉपी किताब जैसे खरीदने आते हैं तो उसके साथ आप टॉफी डायरी मिल्क किट कट मंच जैसे और भी अच्छी क्वालिटी की बच्चे की खिलौने के जैसे कोई ऐसा प्रॉडक्ट आकर्षक होना चाहिए जो बच्चे देखते ही पसंद करे और उसे खरीद सके तो यह बिजनेस आप स्कूल या कॉलेज गेट के आगे कर सकते।

साइबर कैफे (कंप्यूटर शॉप)

जब स्कूल या कोई दफ्तर सामने हो तो कंप्यूटर यानी कि साइबर कैफै का होना बहुत जरुरी होता है। अगर आपके सामने स्कूल है तो बच्चे आप के शॉप आना जरूरी समझेगा। आएंगे जीरॉक्स करवाने कंप्यूटर से जुड़े प्रिंट आउट करवाने तो आप यह बिजनेस स्कूल के सामने कर सकते हैं। इस में आप ऑनलाइन आवेदन जैसे वैकेंसी सरकारी योजना इमेल और जॉब जैसे और भी जानकारी ऑफिस शॉप में प्रोवाइड कर सकते हैं। उसके बदले आप मोटी रकम कमा सकते हैं और स्कूल के सामने हैं खास करके गद्दी चौक स्कूल के सामने अच्छा पैसे दिन का और महीनों का 60 हजार से अधिक कमा सकते हैं।

ऐसे करें अधिक बेचे

अगर आपके यह दोनों बिजनस अच्छा नहीं चल रहा हैं तो आप अपने बिजनस में समय दे

और पूंजी लगाए। अपने धंधा में वो सारें प्रोडक्ट रखें जो आकर्षक और नजदीक के लोगों को उस प्रोडक्ट को पाने में अधिक समय नहीं लगें या उस व्यक्ति को आपके शॉप में एक वार आए तो दुवारा जरूर आए। अपने ग्राहक से अच्छा व्यवहार करें ताकि दुबारा फिर आयें।

ये बिजनस आइडिया पढ़ें:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.