फ्री में चाहिए Amazon प्राइम मेंबरशिप तो Jio में करें इतने रुपए का रिचार्ज, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

By News Desk

Published on:

फ्री में चाहिए Amazon प्राइम मेंबरशिप तो Jio में करें इतने रुपए का रिचार्ज, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग

Jio Popular Recharge Plan ₹1029 : अगर आप भी फुल एचडी वेब सीरीज का लाभ उठाना चाहते हैं तो जियो ने इस सस्ता रिचार्ज प्लान अपना यूजर के लिए लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान में आपको चार ऐसे एप्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसमें आप अमेजॉन प्राइम लाइट का भरपूर एंटरटेनमेंट का मजे ले सकते हैं अच्छी क्वालिटी के साथ। 

इस जिओ का रिचार्ज प्लान वैलिडिटी में आपको 84 दोनों का वैलिडिटी मिलेगा और 2GB प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा कोटा मिलेगा। इस प्लान में आपको 100 एसएमएस प्रतिदिन फ्री में सेंड कर सकते हैं। और वॉइस कॉलिंग का अनलिमिटेड लाभ उठा सकते हैं वह भी 84 दिनों के लिए। 

इस रिचार्ज को अपनाने के लिए आपको ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन या रिटेलर शॉप पर जाकर इस प्लान को आप अपना सकते हैं। अगर आप खुद से जियो का यह पॉपुलर प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको और भी खास सुविधा मिलेंगे। आपका डाटा कोटा खत्म हो जाता है तो आप 64 kbps स्पीड के हिसाब से नेट भी चला सकते हैं और जानते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे पॉइंट में।

ये 4 मुफ्त एप सब्सक्रिप्शन मिलेगा 

  • 1. Jio TV 
  • 2. Jio Cinema 
  • 3. Jio Cloud 
  • 4. Amazon Prime Lite

Jio Popular Plan ₹1029 में मिलेगा ये सुविधा 

  • 1. वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड 84 दिनों के लिए 
  • 2. प्रतिदिन डाटा: 2 GB प्रतिदिन डाटा 
  • 3. SMS: 100 SMS प्रतिदिन 
  • 4. टोटल डाटा: 168 GB 
  • 5. पैक वैलिडिटी: 84 दिनों के लिए 

ये पढ़ें:-

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

News Desk

आज बिहार एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो बिहार से जुड़ी हर बड़ी और छोटी खबर को सबसे पहले और सही तरीके से आप तक पहुंचाने का काम करता है। यहां राजनीति से लेकर समाज, संस्कृति, त्योहार और विकास की हर कहानी को दिलचस्प अंदाज में पेश किया जाता है। अगर आपको बिहार की ताजा खबरों के साथ उसकी धरोहर, पहचान और भविष्य की झलक चाहिए, तो AajBihar आपका सबसे भरोसेमंद साथी है।