Jio Popular Recharge Plan ₹1029 : अगर आप भी फुल एचडी वेब सीरीज का लाभ उठाना चाहते हैं तो जियो ने इस सस्ता रिचार्ज प्लान अपना यूजर के लिए लॉन्च किया है। इस रिचार्ज प्लान में आपको चार ऐसे एप्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिसमें आप अमेजॉन प्राइम लाइट का भरपूर एंटरटेनमेंट का मजे ले सकते हैं अच्छी क्वालिटी के साथ।
इस जिओ का रिचार्ज प्लान वैलिडिटी में आपको 84 दोनों का वैलिडिटी मिलेगा और 2GB प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा कोटा मिलेगा। इस प्लान में आपको 100 एसएमएस प्रतिदिन फ्री में सेंड कर सकते हैं। और वॉइस कॉलिंग का अनलिमिटेड लाभ उठा सकते हैं वह भी 84 दिनों के लिए।
इस रिचार्ज को अपनाने के लिए आपको ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन या रिटेलर शॉप पर जाकर इस प्लान को आप अपना सकते हैं। अगर आप खुद से जियो का यह पॉपुलर प्लान रिचार्ज करते हैं तो आपको और भी खास सुविधा मिलेंगे। आपका डाटा कोटा खत्म हो जाता है तो आप 64 kbps स्पीड के हिसाब से नेट भी चला सकते हैं और जानते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे पॉइंट में।
ये 4 मुफ्त एप सब्सक्रिप्शन मिलेगा
- 1. Jio TV
- 2. Jio Cinema
- 3. Jio Cloud
- 4. Amazon Prime Lite
Jio Popular Plan ₹1029 में मिलेगा ये सुविधा
- 1. वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड 84 दिनों के लिए
- 2. प्रतिदिन डाटा: 2 GB प्रतिदिन डाटा
- 3. SMS: 100 SMS प्रतिदिन
- 4. टोटल डाटा: 168 GB
- 5. पैक वैलिडिटी: 84 दिनों के लिए
ये पढ़ें:-