Infinix Hot 50 5G : क्या आप 5G फ़ोन खरीदना चाहते हैं और सही निर्णय नही कर पाते हैं कौन सा फ़ोन ख़रीदे तो इस पोस्ट में आप जानेंगे कम कीमत में दो दिन चलने वाला Infinix Hot 50 5G ये फ़ोन बिना कुछ सोचे जरुर खरीदना चाहिए. क्यूंकि इसमें 5 जी नेटवर्क जैसे कई सारे जबरदस्त फीचर्स दिया गया है जो महंगे फ़ोन में देखने को मिलता हैं.
इस फ़ोन को भारतीय बाजार में तिन रंगों में उतारा जो इस प्रकार हैं:
- Sage Green
- Sleek Black
- Vibrant Blue
Table of Contents
Infinix Hot 50 5G Front Side & Back
ये फोन का फ्रंट और बैक साइड का लुक काफी बेहतरीन हैं. इसमें फ्रंट के चरों साइड से हलकी गोल आकार का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा. खास जानकारी यह भी हैं की उपर से सेंटर में फ्रंट कैमरा दिया गया हैं जो आकर्षक लगता हैं.
इसके back साइड के बायीं तरफ तिन कैमरा और एक फ़्लैश लाइट भी दिया गया हैं. जो आकर्षक डिज़ाइन प्रदान करता हैं और लोगों को ये डिजाइन काफी पसंद आयेगा।
Infinix Hot 50 5G Display

अगर बड़ा डिस्प्ले और HD+ डिस्प्ले हो तो किसे पसंद नहीं होता है। उसी तरह इस infinix hot 50 में 6.7 इंच का डिस्प्ले, 1600 x 720 pixels का रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता हैं इस फोन में जो काफी बढ़िया हैं।
Infinix Hot 50 5G Camera
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इतने कम कीमत में 48 MP+ डेप्थ सेंसर रियर कैमरा देता है जो AI ड्यूल कैमरा है। इसमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलता हैं जो इस प्रकार हैं: फिल्म, वीडियो, AI Cam, पोर्ट्रेट, नाइट मॉड, स्लो मोशन, Timelapes और शॉर्ट वीडियो जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं।
सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ख़ास बात यह भी है कि इसमें वाइड सेल्फी का भी विकल्प दिया गया है। इसमें आप ड्यूल कैमरा का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें रियर और बैक दोनों साइड फ्लैश लाइट है जो अंधेरे में अच्छे क्वालिटी का फोटो क्लिक कर सकते हैं।
Infinix Hot 50 5G Storage
इसमें स्टोरेज 4GB, 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. जो की इतना काफी हैं अगर कम कीमत में 5 जी का लाभ लेना चाहता हैं उसके लिए अच्छा हैं इतना स्टोरेज. इतने स्टोरेज में आप अपने जरुरत का डाक्यूमेंट्स, इमेज, म्यूजिक, और विडियो के लिए बढ़िया हैं. ये जानकारी भी आपको जानना जरुरी हैं की अलग अलग रैम का अलग अलग कीमत हैं.
Infinix Hot 50 5G Network
जब नेटवर्क की बात आती है तो इसमें आप 2G से लेकर 5G तक नेटवर्क प्रोवाइड करता है जो इस समय 5G का बिल्कुल जरूरी है तो आप इसमें बिना किसी रुकावट के फास्ट इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। आग आप 4G फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप इस फोन को बेझिझक 5g के लिए खरीद सकते हैं।
Infinix Hot 50 5G Battery
हर किसी मोबाइल फोन का बैटरी होना जरुरी हैं. उस से भी ज्यादा mAh का बैटरी कैपेसिटी भी होना जरुरी हैं. जो आधिक समय तक चले वही फोन अभी के समय में लोग खरीदना पसंद करते हैं. जो गेम खेलना पसंद करते हैं या घर से कही दूर जाते है उसके लिए भी इन्फिनिक्स ने 5000mAh लिथियम बैटरी इस फोन में दिया हैं. जो काफी दमदार हैं इतनी ही कीमत में 5 जी के साथ.
Infinix Hot 50 5G Price
इतने फीचर्स होने के बाद आप क्या उम्मीद करेंगे इस हॉट स्मार्ट फोन का कीमत क्या हो सकता हैं. अगर आप उम्मीद नही लगा सकते हैं तो हम आपको इतनी कम कीमत बतायेगे जिसे जान कर आपको खुशी होगी और खरीदने का भी प्लान बना सकेंगे. इसके कीमत रैम के अनुसार अलग अलग कीमत हैं जो निचे देखेंगे.
- Infinix Hot 50 5G 4GB/128GB : Rs9,999
- Infinix Hot 50 5G 8GB/128GB : Rs10,999
ये भी पढ़े:
- VIVO T2 Pro 5G : 8GB/256GB के साथ मिलेगा Full HD+ एमोल्ड डिस्प्ले! कीमत हैं इतना
- 7,999 में खरीदे POCO M6 5G मोबाइल, कैमरा और फीचर्स हैं जबर्दस्त! जाने पूरी जानकारी
- Motorola g35 5G Benefits: इस नए साल खरीदे 13,000 का मोबाइल मात्र 9,999 रुपए में! बैटरी होगा 5000 mAh और बहुत सारे फीचर्स
- 256 GB के साथ मिलेगा जबर्दस्त फीचर्स, VIVO Y200 5G का ये Full HD+ 5G फोन! कीमत बस इतनी