क्या आप कम बजट वाले 5G स्मार्टफोन की तलाश में हो और उसमें फीचर्स भी जबरदस्त हो इसीलिए मैं आप सबके लिए एक बेहतरीन मोबाइल लेकर आया हूं जो मोर कर जेब में भी रख सकते हैं और बहुत ही खूबसूरत के साथ बना हुआ है और इस फोन में 50 बी डीएसएलआर कैमरा जैसा और एक बड़ी सी लंबी बैटरी जो 4720 mAh की है कितना ही नहीं इसमें बहुत ही फीचर्स दिया गया है तो आईए जानते हैं इस फोन की पूरी जानकारी डिटेल में
कैमरा फिचर्स
Infinix zero flip 5G स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही लाजवाब और तगड़ा दिया गया है जिसमें आपको 50 एमपी डीएसएलआर कैमरा और 32 एमपी फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा जिससे आप फुल एचडी फोटोस खींच सकते हैं और वीडियो की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
डिस्पले साइज
दोस्तों डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले बहुत ही मजबूत और स्मूथ देखने को मिलेगा डिस्प्ले साइज दिया गया है 6.9 inch और इस फोन की रेजुलेशन की बात करें तो 2460 × 1080 पिक्सल का अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है और इस डिस्प्ले स्क्रीन पर फुल एचडी मूवीस देख सकते हैं और गेमिंग भी बहुत ही अच्छा से कर लेंगे क्योंकि यह डिस्प्ले जो हैंगिंग है।
मेमोरी स्टोरेज
आज के समय में हर कोई चाहता है कि मेरे मोबाइल का मेमोरी जैसे की इंटरनल स्टोरेज ज्यादा से ज्यादा रहना जोड़ी समझता है और इसलिए इस फोन में 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम देखने को मिलेगा जिससे आप 20000 से भी ज्यादा फोटोस वीडियो अपने फोन के अंदर रख सकते हैं और 5G इंटरनेट का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
बैटरी पावर
बात बैटरी पर आ गई है तो बैटरी बहुत ही मजबूत और टिकाऊ दिया गया है 4720 mAh की बैटरी और इतना ही नहीं इस फोन में 90 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्टर भी दिया गया है जिससे आप लंबे बैकअप तक इस बैटरी को उसे कर सकते हैं और एक दिन चार्ज करने पर 2 दिन तक आराम से चलेगा।
Infinix zero flip 5G मोबाइलका दाम
Infinix zero flip 5G आप सब तो इस फोन की फीचर्स तो देखे होंगे की कितनी लाजवाब और धांसू दिया गया है और आप सब यही सोचते होंगे कि इतना बढ़िया फीचर्स वाला फोन और इसका दाम भी बहुत ज्यादा होगा तो घबरा मत इस फोन की प्राइस बहुत ही काम है 49,999 रूपए हरिया मोबाइल आप सबके लिए बिल्कुल ही सही है और इसका फीचर्स भी टकरा दिया गया है तो आप जाइए जल्दी से आर्डर करें।