जिंदगी में सफल होना है तो Splendor Plus और Rajdoot के बारें में ये बेहतरीन बातें जाने
अभी समय है आप बदल जाओ लेकिन समय के पास इतना भी समय नही जो आपको फिर से समय देगा, अगर समय ने आपको बदला तो आप कहीं का नही रहेंगे।
जैसी की Splendor और Rajdoot
उस समय राजदूत का इंजन सबसे तगड़ा था और काफी लोकप्रिय भी लेकिन वह समय के रहते हुए अपने आप में परिवर्तन नहीं किया तो समय ने उसको बदल दिया। आज राजदूत का नामो निशान नहीं है।
लेकिन वहीं स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) को आप देखिए। वह अपने आप को समय के साथ रहा तो आज मार्केट में धूम मचा रहें हैं, और काफी लोगों के दिल में बसे हैं।
इसलिए कहते हैं बड़े बुजुर्ग और अनुभवी लोग समय को सही समय दे। ताकि समय भी आपको सही समय दे सकें। अन्यथा इस संसार में आपको दुःख के अलावा भी हमेशा दुख ही मिलेगा।
इस कहानी से हमें यही सिख मिलता है की समय के साथ साथ चलते रहना है। समय का सही उपयोग करना है, आज का काम कल पर नही टालना हैं। अगर कल का समय आपको कल पर टाल देगा तो शायद आप बहुत विलंब हो जाएंगे। इसलिए जो करना है तुरंत निर्णय लें और उसे कर डाले।
यह भी पढ़े:- Livguard Inverter: अब बिजली की कोई चिंता नहीं! आज ही Livguard का इन्वर्टर खरीदें और अपने घर को हमेशा जगमग रखें!