IQOO Z7 Pro 5G : मार्केट में आया सबसे अलग 5G स्मार्टफोन! सबको दिया कड़ी टक्कर, कीमत है बस इतनी – जाने पूरी जानकारी

By Sanjeev Mandal

Updated on:

IQOO Z7 Pro 5G : दोस्तों आप रियलमी, पोको जैसे अन्य ब्रांड के फोन भारतीय बाजार में देखे होंगे। लेकिन यह आपको Z7 प्रो 5G में उससे भी कुछ बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा जिसका कीमत बहुत कम है और डिजाइन की बात करें तो काफी खूबसूरत और देखने में सलीम है। अगर आप इस मोबाइल का फुल स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं तो आप भी बना सकते हैं खरीदने का प्लान इस 5G फोन में एक से अधिक कलर रैम और इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। जो आप इस पोस्ट में जानेंगे संपूर्ण जानकारी।

इस स्मार्टफोन का अगर फुल स्पेसिफिकेशन जानते हैं तो इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले 8GB रैम और 128 जीबी रोम जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसमें आपको डायमंड सिटी 7200 5G मोबाइल प्लेटफार्म प्रोसेसर भी मिलेगा और अच्छी जानकारी यह भी है कि यह 5G IQOO Z7 Pro 5G फुल एचडी फोन है। आगे जानेंगे आप इस फोन का खूबसूरत फीचर्स और अंत में जानेंगे इसकी कीमत क्या है?

इस मोबाइल में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले 2400 * 1080 पिक्सल का रेसोल्यूशन अमोलेड डिस्पले 1.07 बिलियन इसका डिस्प्ले कलर हैं। जो और स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता है और इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120hz दिया गया है। जो अभी के समय में देखने को मिलता है। लेकिन इसमें GPU Arm Mali  G610 दिए गए हैं.

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 एमपी का Bokeh camera है इसमें ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं। जो इस प्रकार है: नाइट मॉड, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो, ड्यूल व्यू वीडियो, डॉक्यूमेंट और 16 एमपी का फ्रन्ट कैमरा दिए गए हैं। इसमें आपको 64 एमपी जो 2 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिए गए हैं जो काफी खूबसूरत है और इसकी सेल्फी कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें भी पोर्ट्रेट मोड नाइट मॉड डबल वीडियो और भी फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं तो आप 60 fps और 30 fps पर फ्रंट और रियर कैमरे का 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। अच्छा जानकारी यह भी है कि इसमें rear फ्लैशलाइट है जो आप फ्लैशलाइट यानी टॉर्च कॉलिंग फ्लैशलाइट जैसे का फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये पढ़ें:

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और Mediatek का प्रोसेसर ब्रांड हैं। इसमें ऑक्टा कोर जैसे और भी कई सारें फीचर्स हैं जो इस फोन को स्मार्ट बनाता हैं। प्रोसेसर टाइप की बात करें तो डिमेनसीटी 7200 5G मोबाईल प्लेटफॉर्म हैं। 

लेटेस्ट मोबाइल में लेटेस्ट फीचर्स भी होते क्योंकि यह इकू Z7 प्रो लेटेस्ट फोन में 2G से लेकर 5G नेटवर्क मिलेगा और इंटरनेट कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G, 3G और,वाई-फाई का,फीचर्स दिया गया है। अगर आप हेडफोन की शौकीन हैं तो इसमें 3.5 का ऑडियो जैक का भी फीचर्स दिया गया है।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। जो आप आसानी से अपना डॉक्यूमेंट वीडियो इमेज जैसे और भी जरूरी दस्तावेज इस स्मार्टफोन में अधिक से अधिक स्टोर कर पाएंगे। क्योंकि इसका डाटा कोटा इतना अधिक है कि आप इतना जल्दी आप इंटरनल स्टोरेज नहीं भर पाएंगे। लेकिन इसका कीमत के अनुसार इतना स्टोरेज अत्यधिक है हम आम यूजर के लिए।

इस 5G फोन में 4600 mAh का बैट्री कैपेसिटी दिया गया है और इसका बैटरी टाइप लिथियम आयन है। जो लंबे समय तक टिकाऊ देता है और इस लेटेस्ट फोन में आपको सी टाइप चार्जिंग केबल मिलेंगे। जो इस समय अधिकतर सी टाइप ही फोन आ रहे हैं। ज्यादा एंड्रॉयड में ऐसा देखने को मिलता है अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं यह बेहतरीन फीचर्स वाले फोन को तो आप दो दिन तक बैटरी को आराम से उपयोग में ला सकते हैं।

कीमत की बात करें तो इसमें वेरिएंट अनुसार अलग-अलग कीमत है और इस मोबाइल को भारतीय बाजार में दो रंगों में लॉन्च किया है। नीचे जानेंगे टेबल के माध्यम से आप अलग-अलग वेरिएंट का अलग-अलग कीमत और साथ में रैम क्या होगी इंटरनल स्टोरेज क्या होगी सारे जानकारी नीचे दिए गए टेबल में देखें।

Model Ram Internal StorageColorPrice
IQOO Z7 Pro 5G8 GB128 GBBlue Lagoon₹20,999
IQOO Z7 Pro 5G8 GB256 GBGraphite Matte₹21,999

ये पढ़ें:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.

Leave a Comment