IQOO Z9x : हेलो दोस्तों आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जोदमदार फीचर के साथ घोड़े जैसे दौड़ने वाली 5G नेटवर्क मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आप अच्छे स्टोरेज के साथ नई 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह IQOO z9x का मोबाइल आपके लिए बेहतर साबित होगा। क्योंकि इसका कीमत इतनी कम है और लुकिंग इतनी ऑसम है जो एक बार देखने पर यह मोबाइल आप खरीदने के लिए उतावला हो जाएंगे। इस लिए हम जानते हैं इसकी फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में और पूरी डिटेल में इसके भीतर कैसा दमदार फीचर्स है।
IQOO Z9x COLOR
इस स्मार्टफोन में आपको दो बेहतरीन कलर्स मिलेंगे स्टॉर्म ग्रेए और टॉरनेडो ग्रीन जो दोनों कलर देखने में काफी बेहतरीन लगता है यह मोबाइल काफी पतला सेट है इसमें डॉल्बी डिजिटल साउंड दिया है इसकी चार्जिंग टाइप सी टाइप है और ऑडियो जैक भी दिया गया है
IQOO Z9x कैमरा फीचर्स

इस फोन में rear दो 50 एमपी का शानदार कैमरा दिए हैं साथ में फ्लैशलाइट भी दिए गए हैं। जो आकर्षक लुक देता है। इस 5G स्मार्टफोन को और अभी तक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसे काफी लोगों ने खरीद चुके हैं। इसकी डिजाइन काफी स्मूद है और अच्छी जानकारी यह फोन का फ्रंट कैमरा लेकर काफी खूबसूरत बना देता है। और सेल्फी camera भी दिए गए हैं।
IQOO Z9x कॉल फीचर्स
कॉल फीचर्स तो अधिकतर हर एक स्मार्टफोन में अलग-अलग भी रहता है। लेकिन इस फोन में आपको वीडियो कॉल सपोर्ट, कॉल टाइमर, स्पीड डायलिंग जैसे कॉल वेट और hold का भी विकल्प दिए गए हैं। यह फीचर्स इस स्मार्टफोन को और भी खूबसूरत और स्मार्ट बना देता है।
IQOO Z9x डिस्प्ले फीचर्स
डिस्प्ले फीचर्स भी इस स्मार्टफोन को दमदार और बेहतरीन और स्मूथ स्क्रीन देखने को मिल रहा है। और इसकी रेसोल्यूशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सल हैं। आप इसे फुल एचडी डिस्प्ले भी कह सकते हैं इसमें फुल एचडी कोई भी एंटरटेनमेंट मूवी जैसे इमेज का क्लेरिटी बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए इस समय हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन खरीदने से पहले यह सभी फीचर्स जानकारी हासिल नहीं कर पाते हैं। अगर यह सब जानकारी अगर आप इस पोस्ट में पढ़ रहे हैं तो आपको ऐसे ही पूर्ण जानकारी हर एक पोस्ट में आप पढ़ेंगे। अगर हमारा आर्टिकल अच्छा लगातो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और सपोर्ट करें ताकि हम आप सबको बेहतर से बेहतर आर्टिकल मुहैया करा पाए और पूर्ण जानकारी आपको देने में हमेशा प्रयास करता रहूंगा।
Read also:
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile se paise kaise kamaye)
- Pinterest से पैसे कैसे कमाए! जानें 2025 का जबरदस्त तरीका
- Download Aadhar card with mobile number : चुटकियों में करें ओटीपी से आधार कार्ड डाउनलोड
IQOO Z9x प्रोसेसर फीचर्स
दोस्तों प्रोसेसर का भी अपना अलग ही कार्य है स्मार्टफोन को और भी दमदार बना देता है। अभी तक कितने लोगों को प्रोसेसर के बारे में पता नहीं होता है। प्रोसेसर का क्या कार्य है आप इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर जानते आप भी हो जाएंगे खुश क्योंकि इसमें एंड्रॉयड फैंटस ऑइस 14 एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और प्रोसेसर ब्रांड की बात करें तो snapdragon दिए गयें हैं।
IQOO Z9x मेमोरी और स्टोरेज फीचर्स
मेमोरी और स्टोरेज का कीमत भी वेरिएंट अनुसार अलग-अलग है और इसमें रैम का तीन वेरिएंट दिए गए हैं और इंटरनल स्टोरेज 128 GB का दिया गया है।
- इंटरनल स्टोरेज : 128 GB
- रैम : 4 GB | 6 GB | 8 GB
IQOO Z9x दमदार बैटरी
जैसे स्मार्टफोन का फीचर्स है और डिस्प्ले हैं उसके हिसाब से इसका दमदार बैटरी भी है। इस फोन को आप एक फुल चार्ज करने पर 2 दिन तक आसानी से बिना दोबारा चार्ज किया चला सकते हैं। क्योंकि इसमें 6000 mAh का पावरफुल बड़ा बैटरी दिया गया है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन चलाते हैं तो यह 6000 बैटरी वाले यह फोन जरूर खरीद लेना चाहिए। इसमें आप लंबे समय तक गेम का भी आनंद उठा सकते हैं।
IQOO Z9x कीमत

इस स्मार्टफोन में सारे फीचर्स तो जान ही गए होंगे अब बात आती है इस फोन का कीमत कितना है। यह आप जानना चाहते हैं तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि खरीदने से पहले हर कोई अपना बजट बनाते हैं। लेकिन आपको यह z9x फोन ₹11650 में ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल शॉप से मिल सकता है। और अच्छी बात इस कीमत को लेकर यह भी है कि आप फोन को ईएमआई के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इस फोन का यह कीमत 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी का है। इसमें आप अलग-अलग वेरिएंट अगर चुनाव करते हैं तो उसकी कीमत अलग-अलग हैं जो नीचे टेबल में दर्शाया गया हैं।
Model | Ram | Internal Storage | Price |
IQOO Z9x | 4 GB | 128 GB | ₹11,650 |
IQOO Z9x | 6 GB | 128 GB | ₹13,219 |
IQOO Z9x | 8 GB | 128 GB | ₹19,600 |
ये पढ़ें:
- infinix note 40X 5G: का यह नया डिवाइस मार्केट में मार दी एंट्री इसमें है 108MP DSLR कैमरा और 256GB ROM जाने किमत
- poco X7 5G: 50 एमपी डीएसएलआर कैमरा जो एचडी क्वालिटी में सेल्फी खींच सकते हैं और एक लंबी सी बैटरी जो 5500 mAh का है जाने पूरी जानकारी और दम भी
- iPhone: जैसा फीचर्स यूजर्स के लिए अच्छी खबर, मिलने जा रहे हैं 5 कमाल के फीचर्स; Motorola 5G स्मार्टफोन में!
- Noise Smartwatch : अपने बच्चों के लिए खरीदे ₹,1299 में यह स्मार्ट वॉच! 7 दिनों तक चलेगा बैटरी, मिलेगा स्मार्ट फीचर्स