अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए Jio की तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी है। इतने रुपए के रिचार्ज प्लान अगर आप अपने जियो सिम के लिए रिचार्ज करते हैं तो इसमें पांच प्रीमियम एप्लीकेशन सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त में दिया जाता है, वैलिडिटी 84 दिनों के लिए। पूरी जानकारी और प्रीमियम एप्लीकेशन के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट को पूरी पढ़े। आईए जानते हैं इस मुफ्त एप्लिकेशन का लाभ कैसे उठाएं।
1049 के प्लान में आपको यह 5 एप्लीकेशन मिल रहा है जो नीचे पॉइंट वाइज दिया गया है। इस एप्लीकेशन का अलग-अलग इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने इस 5G डाटा के साथ और बिल्कुल मुफ्त में एंटरटेनमेंट मूवी गाने न्यूज़ जैसे और भी जानकारी के लिए ₹1049 का जिओ में रिचार्ज करें।
- 1. Sony LIV
- 2. Jio Cloud
- 3. Jio Cinema
- 4. ZEE5
- 5. Jio TV
Premium Apps सब्सक्रिप्शन लाभ
इस ऐप के माध्यम से आप नए एंटरटेनमेंट, स्टोरेज फीचर्स, सिनेमा, लाइव टीवी न्यूज जैसे सभी फीचर्स और सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जब तक आपका यह पैक वैलिडिटी खत्म नहीं हो जाता तब तक आप इन पांचों ऐप सब्सक्रिप्शन का भरपूर लाभ उठा सकते। Jio Cloud में अपना डेटा को सिक्योर रख सकते हैं। Jio TV से समाचार और मुवी देखने के लिए jio cinema से मन पसंदीदा सिनेमा देख सकते हैं, पुराने हो या नए।
जिओ रिचार्ज प्लान 1049 वैलिडिटी और डाटा
यह प्लान अगर आप अपनाते हैं तो इसमें 84 दिनों के लिए 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 100 एसएमएस प्रतिदिन बिल्कुल फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें आपको वॉइस कॉलिंग का सुविधा अनलिमिटेड दिया जा रहा है। आप 84 दिनों तक वॉइस कॉलिंग का अनलिमिटेड लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको 84 दिनों के लिए 168 GB डाटा मिलेगा यानी की आसान शब्दों में कहे तो 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा और 5G नेटवर्क बिल्कुल मुफ्त डाटा भी मिलेगा।
Jio ₹1049 Recharge Plan
- 1. Pack validity: 84 Days
- 2. Voice Calling: Unlimited
- 3. High Speed Data: 2 GB Days
- 4. SMS: 100 SMS/Day
- 5. Total Data: 168 GB
अगर आप ऐसे ही टेलीकॉम न्यूज या मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े। क्यों कि वहां होता है कुछ स्पेशल 😉
ये पढ़ें:-
- फ्री में चाहिए Amazon प्राइम मेंबरशिप तो Jio में करें इतने रुपए का रिचार्ज, प्रतिदिन मिलेगा 2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- Jio लॉन्च किया Swiggy वाला पॉपुलर प्लान, मिल रहा 2 GB Data प्रतिदिन! भुक्कड़ के लिए है मजे
- Jio Recharge Plan : Jio दे रहा है 12 Apps सब्सक्रिप्शन Free के साथ 2GB प्रतिदिन 5G Data, मिलेगा TV फ्री और भी बहुत – देखें जल्दी