अगर आप भी है स्पोर्ट्स बाइक के लवर्स तो आपको बताएंगे केटीएम का यह मॉडल KTM 390 Duke आपके लिए कितना खास है। स्टाइलिश बाईक्स हर नौजवान स्टाइलिश लड़कों का पसंद होता है। अगर आप भी करते हैं स्पोर्ट्स बाइक्स पसंद तो आईए जानते हैं इनके खासयत। यह बाइक 400 सीसी के साथ 6 गियर बॉक्स में शामिल है जो 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। अब निचे जानेंगे KTM 390 Duke Features in Hindi और Duke Price in India.
KTM 390 Duke Specifications in Hindi
केटीएम 390 ड्यूक इंजन टाइप की बात करें तो सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड, DOHC, FI Engine अधिकतम शक्ति 46 PS @ 8500 आरपीएम के होंगे। मैक्स टॉर्क 39 Nm 650 आरपीएम और रियर तथा फ्रंट दोनों डिस्क ब्रेक होंगे। इसके फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर है। यह KTM 390 Duke बाइक 2 रंगों में लॉन्च किया गया है एक अटलांटिक ब्लू और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज जो काफी खूबसूरत दिखते हैं।
KTM 390 Duke Features in Hindi
इसके फीचर्स की बात करें तो ट्रिप मीटर डिजिटल, स्पीडोमीटर डिजिटल, ओडोमीटर मीटर डिजीटल, quick shifter और ट्रेक्शन कंट्रोल भी मिलेंगे। जिसमें राइडिंग मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, एलइडी तैल लाइट, और फ्यूल गेज भी शामिल है। खास फीचर यह हैं इस बाइक का एप्लीकेशन फीचर दिए जा रहे हैं जो low battery अलर्ट का सिग्नल देता है।
इस बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट होंगे जो 6 गियर बॉक्स के साथ bs6-2.0 दिया गया इसमें आपको 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। लॉ बैटरी, फ्यूल इंडिकेटर सिंगनल का भी विशेष ध्यान रखा गया और इसके kerb weight 168.3kg हैं।
KTM 390 Duke Price
फीचर जानने के बाद आइए अब जानते हैं इनके कीमत और ईएमआई प्लान। KTM 390 Duke की कीमत शुरू होती है 3,10,520/- रुपए एक्स शोरूम की कीमत है इसे आप लोन पर भी खरीद कर सकते हैं। 10,347 रूपए से इनकी ईएमआई प्लान शुरू होती है ये प्लान आपके down payment और मंथली पर निर्भर करता है कितना का ईएमआई प्लान बनेगा।
इसे भी पढ़ें:
Yamaha MT-09 लांच होने वाले हैं साल के इस महीने में, जानें फीचर्स, कीमत हैं इतनी
Bajaj Chetak Premium मात्र 4000 में ले पाएगी पापा की परियों, जानें एडवांस फीचर्स