मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (Mobile se paise kaise kamaye)

By Sanjeev Mandal

Published on:

Mobile se paise kaise kamaye

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन रहता है। हर एक घर में स्मार्टफोन रहता है। लेकिन घर के किसी भी सदस्य को नहीं पता रहता है। अपने स्मार्टफोन से कैसे पैसे कमा सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से कैसे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको भी नहीं पता है तो इस लेख में पूर्ण जानकारी मिलेंगे और उस जानकारी को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप भी घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। तो आईए जानते हैं मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या है तरीका, क्या करना पड़ेगा कौन सा काम हैं। आइए हम जानते हैं विस्तार से:

मोबाइल से पैसा क्यों कमाना चाहते हैं

जिसके पास स्मार्टफोन है यानी मोबाइल है वह भी जॉब कर रहे हैं नौकरी करके पैसे कमा रहे हैं और उसके पास मोबाइल भी है फिर भी वह मोबाइल से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उसने कभी सोचा ही नहीं की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए. मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका हर किसी को पता नहीं होता हैं। क्योंकि हम सभी जानते हैं अपने से दूर मोबाइल को रखकर कोई दूर नहीं होना चाहता है आज के समय में क्योंकि 5G इंटरनेट का काफी आनंद उठा रहे हैं अपना टाइम बर्बाद कर रहे हैं रील जैसे कोई और फालतू का वीडियो देख कर।

अभी इस समय ऐसे भी लोग हैं जो नौकरी से परेशान हो गए हैं और वह चाहता है घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना या किसी के पास नौकरी ना लगने के वजह से वह मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं अगर आपका भी इच्छा रखते है कि मोबाइल से पैसे कमाए तो यह जानकारी आपके लिए ही है वह छोटे-छोटे सीखनी होगी जैसे किसी कोसोशल मीडिया के थ्रू इंटरनेट के माध्यम से अपना ज्ञान को दुनिया में बांटना इसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।  

अभी के समय ऐसा हो गया है जिसके पास मोबाइल है उसके मोबाइल में बिना रिचार्ज का बिना नेट का वह मोबाइल चला ही नहीं सकता है जैसे रिचार्ज खत्म हो जाता है उसका कोई काम नहीं होता और डब्बा बन जाता है तो ऐसे हालात में अगर आपके पास यह दोनों की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। आप आगे जानेंगे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी. 

मोबाइल से पैसा कमाने के लिए क्या जरूरी है

अगर आपको मोबाइल और इंटरनेट अच्छे तरीके से इस्तेमाल करने आ जाता है और आप जरा सी भी हिंदी पढ़ने और लिखना जान लेते हैं तो आप भी मोबाइल और इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए दो और चीज जरूरत पड़ेगी जो आप नंबर एक और नंबर दो में डिटेल में बताया गया.

  1. डोमेन 
  2. होस्टिंग

डोमेन 

डोमेन उसे कहते हैं जैसे हम सब का कोई पता है इस तरह या एक डोमेन है जैसे अपना बिजनेस का नाम रखना चाहते हैं जैसे आप अपने शॉप या कोई भी स्थान का नाम चुने हैं इस तरह यह इंटरनेट का पता होता है जिसे हम डोमेन कहते हैं इस डोमेन को आप इंटरनेट पर एक से अनेक डोमेन बेचने वाले वेबसाइट है आप अपने अनुसार विश्वसनीय वेबसाइट से अपना डोमेन रजिस्टार करें उसके बाद आपको अपना कंटेंट यानी कि लेख को दुनिया के लोगों को दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी होगी होस्टिंग जो आप आगे जानेंगे.

होस्टिंग

जहां रखने की जगह होती है जरूरत होती है उसे हम होस्टिंग कहते हैं इंटरनेट पर अगर आप भी अपना कंटेंट को इंटरनेट पर स्टोर रखना चाहते हैं और डोमेन के माध्यम से दुनिया के लोगों को दिखाना चाहते हैं तो आप कुछ जरूरी होगी होस्टिंग और यह दोनों एक दूसरे से कनेक्ट होगा. मार्केट में अलग-अलग तरीके की होस्टिंग प्रोवाइड कंपनी है जो अच्छे स्पीड अच्छे फैसिलिटी देने का वादा करते हैं और उसकी कीमत हमें चुकाने होता है इसके बदले हमें अच्छी क्वालिटी कीवेबसाइट बन जाती है और हमारे यूजर के लिए बेहतरीन और लाभदायक साबित होता है.

डोमेन और होस्टिंग कीमत 

अगर आप पहली बार डोमेन और होस्टिंग खरीद करते हैं तो आपको पहले इंटरनेट पर रिसर्च कर लेना चाहिए कि कौन सा प्लेटफार्म कौन सा डोमेन प्रोवाइड और होस्टिंग प्रोवाइडर अच्छे हैं और उसकी क्या फैसिलिटी है कितना लाभदायक है अगर आप कीमत जानना चाहते हैं दोनों का मिलाकर शुरुआती में कितना खर्चा करना होगा यह सेटअप बनाने मेंतो 3000 से ₹3500 के बीच में आपको अच्छा सा वेबसाइट डिजाइन हो जाएगा और आप उसे पर अपना कंटेंट दुनिया के लोगों के लिए बना सकते हैं मन पसंदीदा आपके पास जो एक्सपीरियंस है उसे आप इंटरनेट के माध्यम से लिख करके बता सकते हैं.

यह काम कितना अच्छा है 

यह काम एक तरह का ब्लॉगिंग है इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हैं अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट उपलब्ध है तो इस काम को आपआसानी से कर सकते हैं यह काम आपके जमाने में स्मार्ट काम है आप चाहते हैं घर से बाहर रहकर 1 घंटे काम करके अच्छा कंटेंट पब्लिश करें दुनिया को पढ़ने के लिए मजबूर करें तो आप अच्छे से अच्छे कंटेंट लिखें और अपने ब्लॉक वेबसाइट पर पब्लिश करें. जिस क्षेत्र में आपको अच्छे ज्ञान है और आप सोचते हैं कि हम और लोग को अच्छे से समझ सके बता सके बिना अपना चेहरा दिखाएं आप यह काम से अपना लाइफ की जर्नी शुरुआत कर सकते हैं और यह काम आप मोबाइल से कर सकते.

इस काम को करने के लिए पैसे कैसे मिलेगा

आपका वेबसाइट पूरा तरीके से सेटअप हो जाने के बाद कंटेंट पब्लिश करते हैं और अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप गूगल ऐडसेंस में खाता बनाकर अपना पैसे कम सकते हैं अगर आपका $100 कंप्लीट हो जाता है आप अपने अकाउंट या पेमेंट लेने की जो भी तरीका चुने हैं उसके क्राइटेरिया को फॉलो करके आपके पैसे भेज दिया जाता है.

मोबाइल और फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

अच्छा जानकारि यह है कि मोबाइल तो अधिकतर लोगों के पास रहता है लेकिन फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या तरीका है वह नहीं पता होता है. अगर आपके पास फेसबुक खाता है तो आप भी कमा सकते हैं डॉलर में लाखों रुपए या सोशल मीडिया है आपके क्रिएटिविटी जितने अच्छे होंगे खूबसूरत होंगे लोग उतने पसंद करेंगे और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे कितना अच्छा है ना यह आईडी तो आज ही शुरू करें फेसबुक से कमाने के लिए पैसे.

Read also: 2025 में आप भी फेसबुक से कमा सकते हैं मोटे पैसे, जानें क्या हैं नियम

नंबर एक : आपके पास फेसबुक खाता होना चाहिए और उसे पर आपके ऑडियंस यानी की फॉलोवर्स होना चाहिए यह फॉलोवर्स होंगे। आप अपने पसंदीदा कंटेंट फेसबुक पर अपलोड करें चाहे फोटो, वीडियो या रिल में अपना क्रिएटिविटी दिखाएं.

नंबर दो : फेसबुक खाता बन जाने के बाद उसे प्रोफेशनल डैशबोर्ड में कन्वर्ट कर ले या फेसबुक पेज बना सकते हैं उसे पर आप यह कंटेंट अपलोड कर सकते हैं.

नंबर तीन : इस काम को कुछ महीने प्रतिदिन करना होगा तभी जाकर आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा और आप मोबाइल से पैसे कमा पाएंगे

नंबर 4 : फेसबुक में कमाए हुए पैसों को आप अपने बैंक में या और भी माध्यम से पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं अगर आप उसका क्राइटिरीअया पूरा कर लेते हैं तो फेसबुक आपके बैंक खाता मेंट्रांसफर कर देता है.

नंबर पांच : इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हैं जैसे फोटो पर कुछ कहानी जैसे टेक्स्ट या वीडियो और रील में कुछ ऐसे क्रिएटिविटी दिखाने कुछ ही समय आपको लग सकता है और आपका कांटेक्ट बन कर तैयार हो जाएगा फेसबुक पर अपलोड होने के लिए और आप पैसे कमा सकते हैं और अभी के समय में लोग ऐसे ही घर बैठे पैसे कमा रहे हैं.

अगर आप ऐसे ही जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो आज बिहार पर दोबारा जरुर विजिट करें और अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें. अगर आप चाहते हैं कि जल्द से जल्द नए कंटेंट हमारे पास पहुंचे तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े. 

ये पढ़ें:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.

Leave a Comment