Motorola Edge 50 Fusion में है शानदार Ultra Wide Camera और मिलेगा 68W का फास्ट चार्जिंग! OS Android 14

By Sanjeev Mandal

Published on:

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion में है शानदार ultra wide camera और मिलेगा 68W का फास्ट चार्जिंग! OS Android 14

इस फोन में आपको 5000 माह की बैटरी मिलेगी और अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा जो काफी जगह कैप्चर करता है। काफी शानदार है आप देख सकते हैं इमेज में पीछे का बैकग्राउंड कितना खूबसूरत है और उतना ही खूबसूरत फ्रंट कैमरा की क्वालिटी भी है। इसमें आपको 5G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी और 12gb रैम के साथ 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। लेकिन इसमें रैम का दो वेरिएंट है और स्टोरेज कर दो वेरिएंट है और अच्छी जानकारी है कि इस फोन का चार कलर भारतीय बाजार में देखने को मिलता।

Motorola Edge 50 Fusion full specifications

डिस्प्ले: 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। रेगुलेशन टाइप की बातें फुल एचडी प्लस (Full HD+) और GPU Adreno 710 का दिया हुआ है। डिस्पले टाइप की बात करें तो फुल एचडी प्लस pOLED Endless Edge डिस्प्ले दिया गया है।

Read also: Work from home jobs for female without experience : घर बैठे कमाएं पैसे

कैमरा: इसमें 50 एमपी प्लस 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया है इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिया गया है जब जब आप खरीदेंगे तो कुछ आसान तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे जैसे मैक्रो, स्लो मोशन, वीडियो स्टेबलाइजेशन, वीडियो स्नैपशॉट, एफिशिएंट वीडियो जैसे कई और सारे फीचर्स दिए गए।

सेकंडरी कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसमें f/2.4 का एपर्चर भी दिए गए हैं। फेस ब्यूटी, टाइमर, सेल्फी एनीमेशन, ड्यूल कैप्चर, हाइपरलैप्स से जैसे और भी कई फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

स्टोरेज: अधिक से अधिक स्टोरेज वाला फोन किसे नहीं पसंद होता हैं ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज रहता है तो हम उसमें अपना महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे वीडियो इमेज जैसे और भी जरूरत के लिए स्टोरेज का होना बहुत जरूरी होता है लेकिन आपको 128 जीबी और 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

प्रोसेसर फीचर्स: प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 और स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर है 7s Gen 2 का प्रोसेसर टाइप है और ऑक्टा कोर 2.4 GHz भी मिलता हैं।

बैटरी: इस स्मार्टफोन में बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैट्री कैपेसिटी दिया गया है जो पूरे दिन आराम से फुल चार्ज करने पर क्षमता रखता हैं।

Motorola Edge 50 Fusion कीमत: जब कीमत की बात आती है तो सबका दिमाग चुप जाता है बाप रे इतना महंगा फोन इतनी कम कीमत में इतनी अच्छी फोन जानते हैं इस फोन के कीमत के बारे में। अगर आपको स्मार्टफोन के कलर के हिसाब से यह मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको रंगों पर भी कीमत अलग-अलग चुकाना पड़ेगा।

  • Motorola Edge 50 Fusion price: ₹22,999 (8GB/128GB)
  • Motorola Edge 50 Fusion price: ₹24,999 (12GB/256GB)
  • Colours: Forest Blue,Marshmallow Blue, Forest Green & Hot Pink

Read also:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.