सुपौल जाने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो कटेगा चालान

AajBihar Desk
2 Min Read

सुपौल: अगर आप भी किसी काम काज से सुपौल जाते हैं तो हो जाए सावधान। क्योंकि बिना जानकारी के अगर आप सुपौल प्रवेश करते हैं तो आपका भी कट सकता है चलान।

बिहार सरकार इतना तेज़ी से कानून सख्त करते जा रहा है कि आप बिना हेलमेट का ड्राइव नहीं कर सकते हैं और यह कानून बिहार में हर जगह धीरे-धीरे लागू कर दिया गया है।

अगर बाइक से सफर करते हैं तो आपके सर पर होना चाहिए हेलमेट। क्योंकि आम पब्लिक इस जरूरत के जिम्मेदारी नहीं उठा पा रहा है। इसलिए सरकार अपने ओर से नया कानून लेकर आया है। जो बाइक ड्राइवर का जान बचा सकता है। इसलिए बिना हेलमेट के अगर सुपौल में प्रवेश करते हैं तो आपका कट सकता है चालान।

सुपौल जाते हैं हेलमेट पहनकर ड्राइव जरूर करें इससे आपका भी जान सुरक्षित रहता है। बताया जा रहा है बिना हेलमेट के अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपका हजार रुपया चालान कटेगा जिसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भर सकते हैं।

इससे बचने के लिए सरल उपाय है आप कहीं भी घर से बाहर बाइक ड्राइव करते हैं तो हेलमेट जरूर पहने। अपने परिवार के लिए भी सुरक्षित बने।

बिहार से जुड़ी जानकारी और खबर पढ़ने के लिए aajbihar.com पर दुबारा जरुर विजिट करें। अगर यह जानकारी अच्छा लगा तो शेयर करना ना भूले।

ये पढ़ें: आधार कार्ड में नाम की गलत स्पेलिंग? ऑफलाइन अपॉइंटमेंट लेने का आसान तरीका

Share This Article