गद्दी चौक : गोल छकर नहीं होने के कारण से होता है भारी परेशानी

AajBihar Desk
1 Min Read

गढ़ी चौक चौराहे एक रास्ता है जहां से चारों ओर के लिए सड़क निकलती है। यहां बीच चौराहे पर गोल छकर नहीं होने के कारण से कार, बाइक, ट्रैक्टर और लोगों जैसे को भारी मुश्किल उठाना पड़ता है एक तरफ से दूसरे तरफ जानें में। आज दिनांक 26 जून 2025 को हुलास धरहरा सड़क किनारे इट का राबिश गिरा कर उसे प्लेन किया गया है।

स्थानीय निवासी का कहना है यहां से हर गाड़ी से गुजरने वाला को पानी से भरे गढ़े को गुजरना पड़ता था। कई गाड़ी तो गिर भी चुका है और चालक को भी चोट पहुंची है।

लोकल लोगों का कहना हैं

राघोपुर प्रखण्ड के गद्दी चौक पर गोलंबर जल्दी से जल्दी बनना चाहिए, इस पर सरकार की नजर जरूर आना चाहिए। क्यों कि ये गद्दी चौक राघोपुर हुलास, प्रतापगंज से धरहरा और गणपतगंज को जोड़ती है। रविवार और सोमवार को धरहरा महादेव स्थान श्रदालुओं का भीड़ हो सकता है इस गोल छकर पर कई गाड़ी और लोग धकमका जाते हैं और दुर्घटना होने की संभावना बन जाती है।

Share This Article