सहरसा-ललितग्राम और सरायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 मई से शुरू होगा परिचालन

AajBihar Desk
3 Min Read

सहरसा: गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 19 मई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक इन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12553/12554) के रेक का उपयोग करेंगी।

सहरसा-ललितग्राम स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 05516 (सहरसा-ललितग्राम): यह ट्रेन 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से शाम 4:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गढ़बरूआरी (4:18 बजे), सुपौल (4:33 बजे), सरायगढ़ (5:05 बजे), राघोपुर (5:23 बजे) और प्रतापगंज (5:38 बजे) पर रुकेगी, और रात 6:10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05515 (ललितग्राम-सहरसा): वापसी में यह ट्रेन 20 मई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से तड़के 3:45 बजे खुलेगी। यह प्रतापगंज (4:00 बजे), राघोपुर (4:13 बजे), सरायगढ़ (4:28 बजे), सुपौल (4:58 बजे) और गढ़बरूआरी (5:10 बजे) पर रुकते हुए सुबह 5:55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 05514 (सहरसा-सरायगढ़): यह ट्रेन 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन रात 8:45 बजे सहरसा से रवाना होगी। यह गढ़बरूआरी (9:03 बजे) और सुपौल (9:20 बजे) पर रुकते हुए रात 10:15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05513 (सरायगढ़-सहरसा): वापसी में यह ट्रेन 20 मई 2025 से 1 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सुबह 5:50 बजे सरायगढ़ से प्रस्थान करेगी। यह सुपौल (6:18 बजे) और गढ़बरूआरी (6:30 बजे) पर रुकते हुए सुबह 7:05 बजे सहरसा पहुंचेगी।

अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव

इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के कारण कुछ अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है:

  • गाड़ी संख्या 75205 (ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर): अब यह ट्रेन ललितग्राम से शाम 7:25 बजे के बजाय 6:15 बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 13214 (सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस): यह ट्रेन ललितग्राम में रात 12:35 बजे पहुंचेगी और 1:05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 15502 (जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस): यह ट्रेन ललितग्राम में रात 1:30 बजे पहुंचेगी और 2:00 बजे रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 05573 (लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल): यह ट्रेन सहरसा में सुबह 6:10 बजे पहुंचेगी और 6:20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रियों के लिए राहत

रेलवे का यह कदम गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को कम करने और स्थानीय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। सहरसा, ललितग्राम और सरायगढ़ के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे संशोधित समय सारणी की जानकारी लेकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

ये भी पढ़ें: बिहार की सियासत: जदयू की बैठक में आरएसएस की चर्चा, कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर जोर

Share This Article