OPPO F25 Pro 5G price in India Flipkart : नए साल के शुभ अवसर पर खरीदिए सिर्फ 19,999 रुपए में! 8GB रैम के साथ

By Sanjeev Mandal

Updated on:

OPPO F25 Pro 5G price in India Flipkart

oppo f25 pro 5g price in india flipkart : मोबाइल नए साल के शुभ अवसर पर खरीदिए सिर्फ 19,999 रुपए में, आज हम बात करेंगे oppo f25 pro 5G स्मार्ट फोन के बारे में जो की काफी बढ़िया है और नए साल के शुभ अवसर पर कम से कम दामों में आप सभी को देखने को मिल जाता है और इसकी गहराई जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे जो की इस स्मार्टफोन में नए-नए फीचर्स दिए गए हैं जो की काफी धांसू है।

आप सभी 4G मोबाइल चला कर थक चुके हैं तो आपके लिए यह 5G मोबाइल काफी बढ़िया है. आप सभी को यह मोबाइल कम दामों में देखने को मिल जाता है।

अब हम बात करेंगे इसकी फीचर्स के बारे में जो की काफी बढ़िया-बढ़िया फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिया गया है और आप सभी को यह फीचर्स देखकर काफी खुशी महसूस होगी। Oppo f25 pro 5G मोबाइल जो की 128, 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है और 8 GB RAM भी दिया गया है।

  • OPPO F25 Pro 5G 8 GB RAM | 128/256 GB ROM
  • OPPO F25 Pro 5G 17.02 cm (6.7 inch) full HD display
  • 64MP +8MP +2MP | 32MP front camera
  • 5000 mAh Battery
  • Dimensity 7050 processor

OPPO F25 Pro 5G डिस्प्ले फीचर्स

चलिए बात करते हैं डिस्प्ले फीचर्स के बारे में जो की काफी लंबा चोला डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में दिया गया है और इसकी लंबाई के बारे में बात करेंगे जो की 6.7 inch fullHD+ 2.5D Flexible OLED देखने को मिल जाता है

OPPO F25 Pro 5G कैमरा फीचर्स

OPPO F25 Pro 5G price in India Flipkart

अब हम इस कैमरा के बारे में बात करेंगे जो की बढ़िया क्वालिटी का कैमरा है इस कैमरा में आप सब फुल एचडी फोटोस और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं जो की Rear camera 64MP+ 8MP+ 2MP और 32MP Front Camera हैं जो कि इस स्मार्टफोन में यह क्वालिटी दिया गया है। ऐसे कई सारे फीचर्स है जो यूजर को पसंद आएगा जिसमे से Ultra Wide Angle Camera भी हैं इतना ही नही ऐसे और भी Camera Features: Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Extra HD, Pano, Macro, Slow Motion, Timelapse, Dual View Video, Sticker, Text Scanner, Google Lens ये सभी फीचर्स और क्वालिटी देखने को मिलेगा.

Read Also: WhatsApp का ये सीक्रेट कोड नहीं पता है तो जान लो, नहीं तो बहुत पछताओगे

OPPO F25 Pro 5G बैटरी पावर फीचर्स

चलिए हम बात करते हैं इस मोबाइल के बैटरी पावर फीचर्स के बारे में जो कि आप सभी को 4G मोबाइल में यह क्वालिटी नहीं देखने को मिलता है. जो कि यह 5G स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है और इसके बैटरी पावर के फीचर्स के बारे में बात करेंगे जो की 5000 mAh का बैटरी दिया गया है जो Lithium Ion का हैं.

OPPO F25 Pro 5G मेमोरी स्टोरेज फीचर्स

इसमें आप को दो वैरिएंट का स्टोरेज देखने को मिलेगा. लेकिन ये जानकारी भी बता आपको बता दू की दोनों का कीमत स्टोरेज के हिसाब से अलग हैं. अगर कम स्टोरेज वाला फ़ोन खरीदते हैं तो उसका कीमत भी कम होगा.

  • OPPO F25 Pro 5G : 8GB RAM/ 256GB ROM
  • OPPO F25 Pro 5G : 8GB RAM/ 128GB ROM

OPPO F25 Pro 5G price in India Flipkart

यह बात जानकर आप सभी को खुशी होगी कि नए साल के शुभ अवसर पर यह oppo f25 pro 5g price in india flipkart स्मार्टफोन जो कि कम से कम दामों में आप इसे खरीद सकते हैं और इसकी रियल प्राइस के बारे में आप सब जानकारी पाकर बहुत खुशी होगी जो की ₹19,999 रुपए में आप इसे खरीद सकते हैं। अगर आपके पास इतने बजट नही हैं तो आप इस फोन को emi पर भी खरीद सकते सकते हैं.

  • OPPO F25 Pro 5G 8GB RAM/ 256GB ROM : ₹25,999
  • OPPO F25 Pro 5G 8GB RAM/ 128GB ROM : ₹19,999

ये भी पढ़े:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.