Pinterest से पैसे कैसे कमाए! जानें 2025 का जबरदस्त तरीका

By Sanjeev Mandal

Published on:

Pinterest से पैसे कैसे कमाए! जानें 2025 का जबरदस्त तरीका

हैलो रीडर्स, मैं संजीव मंडल! इस पोस्ट में आप जानेंगे Pinterest से पैसे कैसे कमाए 2025 में अगर आप पैसे कमाने के तलाश में है और आप चाहते हैं मजे के साथ काम करते करते खूब सारा पैसे कमाए तो ये तरीका आपके लिए बेहतरीन होगा। क्यूंकी इसमें आपको मोबाईल, कंप्युटर,इंटरनेट कनेक्शन और एक फोटो एडिटर application के मदद से काही से भी इस कॉन्टेटन को बना कर Pinterest se paise kaise kama sakte hain इतना ही नहीं आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं वो ऐमज़ान अफिलीएट मार्केटिंग करके।

इस काम को हर एक शिक्षित लोग कर सकते हैं। अगर आप प्रतिदिन इस काम को एक घंटे देते हैं तो आपका ये बोनस के तौर पर मालामाल कर देता हैं। क्यूंकी इंटरनेट में इतना ताकत हैं की आपका एक कंटेन्ट रातों रातों आपका जीवन बना सकता हैं। इस काम को कैसे करेंगे ये सभी जानकारी आपको इस लेख में बताया गया हैं।

Pinterest से पैसे कमाने के लिए ये होना चाहिए

  • आपके पास स्मार्टफोन या कंप्युटर/लैपटॉप होना चाहिए।
  • इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर होना चाहिए।
  • Pinterest पर खाता होना चाहिए।
  • ऐमज़ान या और किसी प्रोडक्ट ब्रांड का अफिलीएट होना चाहिए।

अगर आपके पास ये सभी जरूरी चीजें हैं तो आप घर बैठे Pinterest se paise kama sakte हैं। अगर आप ऐमज़ान का अफिलीएट जॉइन कर लेते हैं तो आप फोटो एडिटर ऐप्प में उस प्रोडक्ट के बारें में कम शब्दों में लिखे और पोस्टर इमेज बना कर Pinterest पर अपलोड करें। अगर आप कन्टिन्यू 2 से 3 महीने कर लेते हैं तो आपके पोस्टर पर क्लिक करके लोग आपके अफिलीएट लिंक पर जाकर कोई प्रोडक्ट खरीद करते हैं तो आपको अच्छे खासे Commision मिलता हैं।

आपको इस काम को काम समझ कर के प्रतिदिन करना होगा। ऐसे आप एक हफ्ता कर लेते हैं तो आपको पिनटेरेस्ट के खाता में इम्प्रेशन, व्यू, और क्लिक जैसे और भी रिजल्ट देखने को मिल जाता हैं।

Create account on Pinterest 2025

अगर आप आसान और जल्दी में नया खाता बनाने की कोशिश करते हैं तो आप ईमेल आइडी के मदद से आप 1 मिनट के भीतर में नया खाता बना सकते हैं। खाता बयां जाने के बाद अपना रुचि अनुसार बोर्ड बना सकते हैं जहां अपना सारे पोस्टर को कटेगोरी पिन में जोड़ सकते हैं।

पिनटेरेस्ट पर पैसे कैसे कमाएं 2025

  1. सबसे पहले Amazon अफिलीएट जॉइन करें।
  2. उस प्रोडक्ट को चुने जो लोगों को अधिक जरूरी हैं।
  3. उदाहरण के लिए किचन प्रोडक्टस, बेबी टॉय, इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट, जैसे और प्रोडक्ट को अपना नीच चुने।
  4. कोई एक प्रोडक्ट को चुने, उस पर क्लिक करें।
  5. अब गेट link का विकल्प आएगा, उस शॉर्ट लिंक को कॉपी करें।
  6. अब पिनटेरेस्ट के लिए किसी फोटो एडिटर ऐप्प पर आकर्षक पोस्टर डिजाइन करें
  7. नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं किस तरह का इमेज हैं।
  8. ऐसे ही ऐमज़ान से प्रोडक्ट का इमेज और लिंक कॉपी करना है।
  9. और पिनटेरेस्ट पर इमेज को अपलोड करते वक्त उसका टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और लिंक को अवश्य डालें।
  10. अगर आपका पिन वाइरल हो जाता हैं और उस इमेज या पोस्टर पर क्लिक करके खरीद करता हैं तो उसके बदले पैसे मिलता हैं।
  11. इसका क्राइटिरीअ पूरा कर लेते हैं तो आप अपने बैंक खाता में सीधा पैसे ट्रैन्स्फर कर सकते हैं।
फोटो: Pinterest

इस ऐप्प का कई फायदे हैं जहां आप अच्छे अच्छे वॉलपेपर, शॉर्ट वीडियोज़, जैसे toutorial भी देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहाँ महीनों का मिलियन में ट्राफिक आने का संभावना रहता हैं।

तो देर नहीं करें इस काम को जल्द से जल्द शुरू करें इसमें आपको किसी भी चीज और पैसे का कोई इन्वेस्ट नहीं लगता हैं। यह काम आप घर से बाहर रह कर भी कर सकते हैं। जब भी समय में मिले तब आप कर सकते हैं। यह काम एक स्मार्ट काम हैं जो हर युवा पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.