Poco M6 5G Antutu Score : दोस्तों भारत में आपने काफी महंगा महंगा स्मार्टफोन लॉन्च होते हुए आपने देखा होगा लेकिन इस समय भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता तेज चलने वाला 5G नेटवर्क वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। इस मोबाइल में आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। इसका कीमत अब तक भारतीय बाजार में बहुत कम रखा गया है। आईए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी
Table of Contents
POCO M6 5G डिस्प्ले डिजाइन और फीचर्स

इस मोबाइल का डिजाइन और डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो काफी आकर शक डिजाइन में भारतीय बाजार में उतारा है और इसका डिस्प्ले एचडी प्लस है जो देखने में काफी खूबसूरत और 1650 x 720 पिक्सल का 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इस मोबाइल में आप एचडी प्लस का रेजोल्यूशन का लाभ उठा सकते हैं। जो मूवी और गेम खेलने के लिए स्मूथ महसूस दिलाता है। इसमें आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।
GPU यानी आसान शब्दों में कहे तो ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट जो गेमिंग और वीडियो क्वालिटी के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसकी मदद से आप अच्छी क्वालिटी में गेमिंग और वीडियो का लाभ उठा सकते हैं और यह फीचर्स रहना महत्वपूर्ण है। इस में जीपीयू Arm Mali G57 MC2 दिए गए हैं। जो फीचर्स को और भी दमदार बनाने में सहायता करता है।
POCO M6 5G बेहतरीन प्रोसेसर और फीचर्स
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 13 और प्रोसेसर ब्रांड मीडियाटेक का दिया है। और इसमें प्रोसेसर को ऑक्टा कोड दिया गया है और ऑपरेटिंग फ्रीक्वेंसी की बातें 2G GSM 4G एलटीई जैसे कई सारे फीचर्स दिया गया है और इसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड है 2.2 जीएचजेड है। इसमें तगड़ा प्रक्रिया दिया गया है इसमें आप अच्छे से गेमिंग और परफॉर्मेंस का क्वालिटी जबरदस्त है।
POCO M6 5G मेमोरी स्टोरेज और लाभ
अगर आपके स्मार्टफोन में अधिक से अधिक स्टोरेज मौजूद रहता है तो आपको अपना डॉक्यूमेंट जैसे वीडियो इमेज म्यूजिक जैसे और भी जरूरी जानकारी रखने का अधिक क्षमता होता है और इस फोन में आपको तीन वेरिएंट का अलग-अलग स्टोरेज दिया गया है जिसका कीमत वेरिएंट अनुसार आप नीचे जानेंगे। इसमें आपको 4 जीबी 6 जीबी 8GB रैम दिया गया है और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 64GB 128 जीबी और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
स्टोरेज का आप कई सारे बेनिफिट उठा सकते हैं जैसे अधिक से अधिक अपने स्मार्टफोन में डाटा स्टोरेज का काम कर सकते हैं और ज्यादा रैम होने का लाभ यह है कि फोन का परफॉर्मेंस अच्छा होगा।
POCO M6 5G बैटरी क्षमता और चार्जिंग
बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 5000 mAh का बैटरी दिया गया है। जो आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि आप गेम खेल कर लंबे समय तक इस फोन को चला सकते हैं इसका चार्जिंग काफी फास्ट है आधे घंटे में 50% से अधिक चार्ज कर सकते हैं।
POCO M6 5G Camera डिजाइन और फीचर्स
इस फोन की कैमरा डिजाइन और फीचर्स के बारे में जाने तो स्मार्टफोन में आपको बैक साइड काफी आकर्षक दो कैमरा का डिजाइन देखने में लगता है और इस मोबाइल को तीन रंगों में भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है। इस मोबाइल का कलर है गैलेक्टिक ब्लैक ओरियन ब्लू और पोलारिस ग्रीन जो तीनों एक दूसरे से काफी आकर्षक देखने में लगता है और इसमें AICam 50MP दिया गया है और इसका रियर कैमरा के साइड में फ्लैशलाइट का भी विकल्प दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल रहा है जो फ्रंट डिस्प्ले पर बिल्कुल सेंटर में देखने को मिल रहा है।
POCO M6 5G Price in India
अगर यह शानदार और जबरदस्त पोको M6 5G का कीमत की बात करें तो वेरिएंट अनुसार और कलर अनुसार बिल्कुल अलग है। लेकिन आप 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह मोबाइल ₹8,499 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस मोबाइल को आप ₹299 रुपए के मंथली बेसिस पर ईएमआई प्लान के द्वारा आप खरीद सकते हैं बिना कोई झंझट के।
अच्छी जानकारियां है कि अगर आप इंटरनल स्टोरेज और रैम का अलग-अलग चुनते हैं तो सारे फीचर्स यह तीनों वेरिएंट में मौजूद है। इससे आपको किसी प्रकार का वहम नहीं रखना चाहिए।
- पोको M6 5G 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत : ₹10,499
- पोको M6 5G 8GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज का कीमत : ₹13,499
अच्छी जानकारियां है कि यह मोबाइल में 5G नेटवर्क स्पीड काफी अच्छा है और इस मोबाइल को प्रीमियम सकीस्काई डांस डिजाइन में डिजाइन किया गया है और इसका डिस्प्ले है 6.74 इंच जो 90 Hz डिस्प्ले है और इसका प्रोसेसर MTK डाइमेंसिटी 6100 + 5G प्रोसेसर का फीचर्स दिया गया है।
यह 5G मोबाइल फ्लिपकार्ट पर इतना जल्दी से सेल हो रहा है कि कुछ पिन कोड पर अवेलेबल नहीं है और ना ही एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसलिए अधिक समय न लगाते हुए इस मोबाइल को आप जल्द से जल्द खरीद सकते हैं।
Read Also:-