Public Toilet in Gaddi: गद्दी में सार्वजनिक शौचालय बनकर तैयार, चलते रास्ते लोगों को सुविधा

News Desk
2 Min Read

Public Toilet in Gaddi: बिहार एक ऐसा राज्य है जहां गांवों के लोग भारी भरकम मुसीबत उठाने को तैयार रहते हैं लेकीन इस समय बिहार से कई ऐसी ख़बर है जो बहुत जल्द सरकारी कार्य पूर्ण होते हुए दिख रहें हैं। अगर आप कहीं रास्ते से गुजर रहें होते हैं तो आपके मन में हमेशा एक सवाल खड़ा हो जाता है अगर सार्वजानिक शौचालय होता तो चलते रास्ते में राही बटोही को शौचालय के लिए दिक्कतों का सामना करना न पड़ता। ऐसे ही बिहार सरकार अब गांवों के हर एक वार्ड में सार्वजनिक शौचालय का सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

गद्दी भी बिहार सरकार के इस योजना में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पूर्ण रूप से सफल रहें। यह शौचालय राघोपुर रोड में गड्डी चौक से 200 मीटर उत्तर वार्ड नं. 10 में बंदी मंडल के दरवाजे पर बन कर तैयार हैं। यहां के शौचालय में दो कमरे, नलका, लगे टाईल्स और पानी सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। आइए जानते हैं गद्दी वार्ड नम्बर 10 का शौचालय कैसा दिखता है।

ऐसे दिखता है वार्ड नम्बर 10 गद्दी का शौचालय

कहीं भी कोई भी जगह अगर साफ दिखता है तो लोग वहां जाना पसन्द करते हैं उसी प्रकार गद्दी का यह शौचालय अपने साफ सफाई में पहला स्थान हासिल किया है। इसमें बने दोनों कमरे भीतर और बाहर में टाईल्स लगाएं गए हैं। इसके बाहर और भीतर वॉल पुट्टी से दीवार को एक आकर्षक लुक दिया गया है। यह शौचालय गद्दी के हुलास और राघोपुर रोड में बने हैं।

जगह: गद्दी

वार्ड नं: 10

योजना: सार्वजनिक शौचालय

इसे भी पढ़े: 

 

WhatsApp चैनल से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now
Share This Article
Follow:
हर पल! हर ख़बर! आज बिहार!!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *