REDMI A4 5G Full Specifications: दोस्तों यह फोन में ऐसे फीचर्स दिया गया है इतनी कम कीमत में जिसे जानते ही आप दौड़ पड़ेंगे बाजार यह मोबाइल खरीदने के लिए क्योंकि इसमें 50 रियर कैमरा के साथ 5160 mAh की दमदार और पावरफुल बैटरी मिल रहा है इस रेडमी A4 5G फोन में और यह 5G स्मार्टफोन है।
अभी के समय में हर कोई चाहता है कम पैसे में अच्छा और टिकाऊ स्मार्टफोन खरीदने के बारे में अगर आपको नहीं पता है तो यह पोस्ट में आपको सारी जानकारी डिटेल में बताया गया है जिसे पढ़कर आप इस फोन को अपने लोकल बाजार या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीद कर सकते हैं।
REDMI A4 5G Full Specifications
इस मोबाइल के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें आप ड्यूल सिम ओटीजी केबल और 5G जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिस्प्ले
फोन खरीदने से पहले हर कोई चाहता कि हमारे फोन का डिस्प्ले एचडी और बड़ा साइज का स्क्रीन हो लेकिन आपको घबराने की बात नहीं है यह मोबाइल का डिस्प्ले साइज है 6.88 इंच का और इसका रिजॉल्यूशन है 1640 * 720 पिक्सल का जो की काफी स्मूद डिस्प्ले है।
कैमरा
जब कैमरा की बातें आती है तो हर कोई चौक जाता है इस स्मार्टफोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा होगा। खरीद करते समय हम सब यह जरूर ध्यान रखते हैं कि अगर कैमरा अच्छा होगा तो हमें यह फोन खरीदना चाहिए लेकिन इसमें आपको रियर और फ्रंट कैमरा दोनों है। स्मार्टफोन में आपको 50 एमपी का रीयर कैमरा मिलेगा जो ड्यूल कैमरा लेंस होगा।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 5mp का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसमें आपको टाइम लेप्स, पोर्ट्रेट मोड 10X तक का जूम करने का फीचर्स मिलेगा और इसमें आप फिल्म फिल्टर जैसे और भी फीचर्स देखने को मिलेगा।
मेमोरी
मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज 64GB और 128GB का मिलेगा और रैम की बात करें तो 4GB का रैम मिलेगा। जो घर के लिए यहफ़ोन काफी अच्छा साबित होता है इतनी कम कीमत में, रैम कम होने से घबराएं नहीं यह फोन अपने घर के लिए जरूर खरीद सकते हैं क्योंकि घर में नॉर्मल काम होता है तो यह फोन जरूर अच्छा साबित होता है।
प्रोसेसर
कोई भी स्मार्टफोन हो उसमें प्रोसेसर फीचर्स होता ही है लेकिन आपको इतने कम कीमत में एंड्रॉयड ऑक्सीजन 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा प्रोसेसर ब्रांड की बात करें तो स्नैपड्रेगन मिलेगा और प्रोसेसर कोर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर देखने को मिल जाता है। इतना ही नहीं दोस्तों इसमें आपको प्राइमरी क्लॉक स्पीड की 2ghz देखने को भी मिल जाता है।
बैटरी
आप सोचते होंगे इतनी कम कीमत में इसमें बैटरी की पावर क्या होगी तो इसमें बता दें बैट्री कैपेसिटी 5160 mAh की बैटरी है जो फुल चार्ज करने पर पूरे दिन आराम से इस स्मार्टफोन को घर में उपयोग कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन से आप आराम से गेम खेल सकते हैं और एंटरटेनमेंट जैसे 5G नेटवर्क का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको 18 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलता हैं।
कीमत
जब फोन का कीमत वेरिएंट अनुसार अलग-अलग है जो आप इस स्मार्टफोन का असल में कीमत जानेंगे नीचे। उससे पहले हम आपको बता दे 4 GB रैम के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन खरीदने हैं तो आपको ₹8,779 है चुकाना होगा। अगर आप 4GB राम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदने हैं तो इसका कीमत आपको ₹9,580 है। अगर आप बैंक ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड का अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
लेकिन आपको अंत में बता दूं यह फोन का एक खराब खासियत लगा इसमें आप केवल 5G का जिओ सिम ही इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बात यह भी है इतनी कम कीमत में आप केवल जिओ सिम के लिए यह फोन खरीद सकते हैं।
Read also:
- Motorola G85 5G Full Specifications: 32 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ मिलेगा एमोल्ड डिस्प्ले
- Infinix note 40X 5G का नया मॉडल आ गया है मार्केट में धूम मचाने के लिए जबरदस्त फीचर्स के साथ
- Motorola Edge 50 Fusion में है शानदार Ultra Wide Camera और मिलेगा 68W का फास्ट चार्जिंग! OS Android 14
- POCO M7 Pro 5G इतनी कम किमत में इतना बढिया फिचर्स With Ultra Processor