आज हम सैमसंग का ऐसे मोबाइल लेकर आए हैं जो आप कम कीमत में अच्छा फीचर्स वाले फोन खरीद सकते हैं और इसमें अलग-अलग वेरिएंट है 6GB से लेकर 8GB तक और इंटरनल स्टोरेज के बाद करें तो इसमें 128GB और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा इसमें अभी बैंक ऑफर अच्छा खासा मिल रहा है।
इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स जानते ही आप खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे। क्योंकि भारतीय बाजार में इस फोन का काफी डिमांड चल रहा है और आप सभी को पता होगा कि सैमसंग कितना अच्छा ब्रांड है और कितना टिकाऊ फोन है। नीचे आप जाने जानेंगे इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जो डिटेल्स में बताया गया है आईए जानते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G Full Specifications
स्टोरेज:
हर कोई चाहता है अपने नए फोन खरीदने पर अच्छा खासा फीचर्स हो अच्छा खासा स्टोरेज हो ज्यादा स्टोरेज वाला फोन हो उसमें ज्यादा वीडियो, फोटो, म्यूजिक जैसे और भी डॉक्यूमेंट रखने की क्षमता हो। लेकिन यह फोन का बहुत अच्छा खासियत है इसमें दो वेरिएंट दिया गया है। इसमें आपको 6GB, 8GB रैम 128 जीबी और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसका कीमत अलग-अलग है। आपको जानकर खुशी होगी की यह सैमसंग का गैलेक्सी m35 5G फोन है। इसमें आप 5G जैसी नेटवर्क का आनंद उठा सकते हैं।
प्रोसेसर:
हर फोन में अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो अभी के समय एंड्राइड 14 देखने को मिलता है हर एक स्मार्टफोन में, लेकिन इसमें एंड्राइड सिस्टम की बात करें तो Android Q Android 14 दिए गए हैं। प्रोसेसर ब्रांड के बात करें तो Exynos का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 2.4 Ghz का प्राइमरीका क्लॉक स्पीड भी दिए गए हैं।
कैमरा:
कैमरे के बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा, no shake cam और नाइट पोर्ट्रेट का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP ois वाइड एंगल कैमरा और 2एमपी का मैक्रो कैमरा का फीचर्स मिल रहा हैं। इस फोन के पीछे का हिस्से की बात करें तो काफी स्मूद नजर आ रहा है और तीन कैमरे के साइड में आपको छोटा सा फ्लैशलाइट देखने को मिल जाता है और देखने में काफी जबरदस्त लुक लगता है।
डिस्प्ले:
जब डिस्प्ले की बात आती है तो सब चौंक जाते हैं हमें बड़ा स्क्रीन वाले स्मार्टफोन चाहिए जिसमें हम फुल एचडी जैसे मूवी सॉन्ग अच्छे से एंटरटेनमेंट कर पाए लेकिन इसमें आपको 6.6 इंच का डिस्प्ले साइज देखने को मिल रहा है इसकी रेजोल्यूशन की बात करें तो 2340×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। जो इस फोन का अब तक का सबसे खासियत है। अच्छी बात यह है कि इस फोन के ना साइड में ना लेफ्ट साइड न राइट साइड बल्कि आपको इसमें ऊपर की तरफ बिल्कुल सेंटर में छोटा सा सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
बैटरी:
अब आप बताओगे इतने अच्छे खासे फोन में बैटरी की कैपेसिटी क्या होगी? क्या हम यह फोन पूरे दिन एक फुल चार्ज करने पर इस्तेमाल कर सकते हैं तो हमारा जवाब रहेगा बिल्कुल हां। अगर आप गेमिंग भी करते हैं तो इसमें आप पूरे दिन आराम से एक फुल चार्ज करने पर बैटरी को निकाल सकते हैं। क्योंकि इसमें 6000 mAh पॉवर फुल बैटरी दिए गए हैं।
कीमत:
कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर अभी 39 परसेंट के डिस्काउंट पर यह फोन मिल रहा है। इस फोन पर आप अभी ₹5206 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ अगर आप कोई भी रंग सेलेक्ट करते हैं तो उसकी कीमत अलग होगा। लेकिन आपको घबराने के बाद नहीं अपना वेरिएंट चुनकर यह फोन को EMI प्लान के माध्यम से भी मंथली बेसिस पेमेंट करने पर यह फोन अपने घर ला सकते हैं।
- Samsung Galaxy M35 5G Price :- 6 GB/128 GB (₹14,800, Colour- DayBreak Blue)
- Samsung Galaxy M35 5G Price :- 8 GB/256 GB (₹21,899, Colour-DayBreak Blue)
- Samsung Galaxy M35 5G Price :- 8 GB/128 GB (₹18,495)