आप सबके लिए एक 5G नया स्मार्टफोन लेकर आया हूं जिसमें आपको बहुत सारा फीचर्स देखने को मिलेगा और मोबाइल का नाम है सैमसंग गैलेक्सी z flip 5G इस फोन को चाहने वाले बहुत सारे लोग हैं जिम आप भी हो सकते हैं इस फोन में आपको 12 एमपी डीएसएलआर कैमरा जैसा और एक लंबी सी बैटरी जो 3700 एम की है उसके साथ 145 वाट का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है और इस फोन का प्रोसेसर भी लाजवाब दिया गया है, यहीं पर खत्म नहीं हुई आगे पूरी जानकारी दी गई है।
डिस्पले साइज
दोस्तों डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले बहुत ही मजबूत और स्मूथ दिया गया है और यह एक फोन करने वाला है या मोबाइल मोद के आप कहीं पर भी रख सकते हैं डिस्प्ले साइज दिया गया है 6.7 Inch फुल एचडी अमूल डिस्प्ले और इस फोन की रेगुलेशन की बात करें तो 2640 × 1080 जो पिक्सल का अमूल डिस्प्ले देखने को मिलेगा और इस डिस्प्ले स्क्रीन पर फुल एचडी मूवीस जैसे गेम भी खेल सकते हैं।
बैटरी पावर
बात बैटरी पर आ गए हैं तो बैटरी बहुत ही पावरफुल और टिकाऊ दिया गया है जिसमें आपको 3700 mAh की बैटरी दी गई है और 145 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है कितना ही नहीं एक दिन चार्ज करने पर 2 दिन आराम से इस फोन को चला सकते हैं और लंबे बैकअप तक चार्ज टिकेगी।
मेमोरी परफॉर्मेंस
आज के समय में हर कोई चाहता है कि मेरे मोबाइल का डाटा कोटा ज्यादा से ज्यादा रहना जरूरी समझता है और इसलिए मैं आप सबके लिए यह Samsung galaxy Z flip 5G स्मार्टफोन लेकर आया हूं इसमें 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है और 8GB रैम भी देखने को मिलेगा जिससे आप 2G 3G 4G 5G अनलिमिटेड डाटा का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अच्छी बात यह भी है कि आप 10000 से भी ज्यादा फोटोस वीडियो अपने फोन के अंदर रख सकते हैं।
कैमरा फिचर्स
Samsung galaxy Z flip 5G स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही लाजवाब दिया गया है और इसका बैकग्राउंड भी बहुत ही लुकिंग देखने को मिलता है इस फोन में दो कैमरा फिक्स किया गया है जो 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10 एमपी फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा जिसे आप फुल एचडी सेल्फी कैप्चर कर सकते हैं और वीडियो की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
Samsung galaxy Z flip 5G मोबाइल का दाम
आप सब तो सैमसंग गैलेक्सी z फ्लिप 5G स्मार्टफोन का फीचर्स देखे होंगे कि कितना लाजवाब और धांसू दिया गया है इसलिए आप सभी को यह कहता हूं कि आप फोन खरीद लीजिए और इस मोबाइल का दाम भी काम है आईए जानते हैं इस फोन की रियल प्राइस कितनी है, 74,999 रुपए में आप खरीद सकते हैं।