कम रेंज में लॉन्च हुआ, oneplus Nord CE 3 lite 5G smartphone, 67W फास्ट चार्जिंग 108MP DSLR…

Sumit Mandal
3 Min Read

आज के समय टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुका है इसलिए एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसमें 108  मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एक लंबी सी बैटरी जो 5000 mAh की है और प्रोसेसर भी शामिल है नीचे और भी आकर्षक फीचर्स देखने वाला फीचर्स भी शामिल है। तो आईए जानते हैं oneplus Nord  CE 3 lite 5G स्मार्टफोन की पूरी जानकारी डिटेल में 

डिस्प्ले : oneplus Nord CE 3 lite 5G में 6.72 inch का डिस्प्ले दिया गया है और रेजोल्यूशन 2400 × 1080 जो पिक्सल का आमलेट डिस्प्ले इस फोन में उपलब्ध है और इस डिस्प्ले स्क्रीन पर फुल एचडी मूवीस देख सकते हैं और गेम भी खेल सकते हैं काफी तगड़ा डिस्प्ले इस फोन में देखने को मिल जाता है। 

बैटरी : दोस्तों oneplus Nord  CE 3 lite 5G स्मार्टफोन में बहुत ही पावरफुल का बैटरी दिया गया है जिसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलेगी और उसके साथ 67 वार्ड का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है जिससे जल्द चार्ज करने में मदद करता है और लंबे समय तक बैटरी बैकअप चल सकता है।

कैमरा : आज के समय में हर इंसान यही सोचता है कि मेरे मोबाइल में जो कैमरा होगा वह काफी पावरफुल और आकर्षक देखने को चाहता है जो मैं आप सबके लिए फोन लाया हूं उसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगी जिससे आप फुल एचडी सेल्फी खींच सकते हैं और वीडियो की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। 

मेमोरी स्टोरेज : oneplus Nord CE 3 lite 5G स्मार्टफोन ने दो वेरिएंट का स्टोरेज दिया गया है पहले 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम दूसरा वेजीटेरियन 256 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम दोस्तों कंपनी वालों ने दो वेजीटेरियन का स्टोरेज इस फोन में दिया गया है जो काफी आकर्षक और खूबसूरत के साथ यूजर्स को दिल बहलाने के लिए इतना स्टोरेज वाला फोन लॉन्च किया है और भरपूर मात्रा में फोटोस वीडियो अपने मेमोरी में रख सकते हैं। 

कीमत : दोस्तों अभी के समय में oneplus Nord CE 3 lite 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में काफी लोग इस मोबाइल को पसंद कर रहे हैं क्योंकि इस फोन में बहुत ही आकर्षक फीचर्स दिया गया है और कंपनी वालों ने oneplus यूजर्स के बजट के हिसाब से ही लांच किया है और इस फोन का कीमत 18,999 रुपए है।

ये पढ़ें:-

Share This Article