Tecno Camon 30 5G : मिल रहा 512 GB के साथ 12 GB रैम, 100 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा आगे और 50 MP पीछे

By Sanjeev Mandal

Published on:

Tecno Camon 30 5G : मिल रहा 512 GB के साथ 12 GB रैम, 100 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा आगे और 50 MP पीछे

 अपने आसपास अपने दोस्तों को अच्छे ब्रांड वाला 5जी फोन देखे होंगे लेकिन हम आपको ऐसे 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 GB रैम तगड़ा मिलेगा और इसकी कीमत आप जानेंगे तो आश्चर्य चकित हो जाएंगे। क्योंकि इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिया गया है जो हम यूजर को अपने के लिए जरूर इस फोन के बारे में जानकारी होना चाहिए। आइए जानते हैं इस फोन का फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में और उनकी क्या फीचर्स है और अंत में जानेंगे इस Tecno Camon 30 5G  का कीमत।

Tecno Camon 30 5G Full Specifications 

डिस्प्ले साइज और कॉलिटी 

यह फोन प्रीमियम क्वालिटी का डिजाइन किया गया इसमें आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे और भी फीचर्स का सुविधा मिलेगा। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें देखने में काफी जबरदस्त लुकिंग। इसका रेजुलेशन 1080 * 2436 पिक्सल, Full HD+ और इसका डिस्प्ले साइज काफी बड़ा यानी कि 6.78 इंच का दिया गया। इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

तगड़ा प्रोसेसर फीचर्स

लेटेस्ट स्मार्टफोन में लेटेस्ट वजन भी होना काफी जरूरी माना जाता है एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है मीडिया का प्रोसेसर दिया गया और इसमें ऑक्टा कोर भी मिलेगा। ब्लॉक स्पीड की बात करें तो 2.2 GHz है जो और फोन से थोड़ा अलग है।

मेमोरी और स्टोरेज फीचर्स 

आप इस मोबाइल में इतनी कम कीमत में काफी बड़ा स्टोरेज और रैम मिलने वाला है। और इस टेक्नो में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलता है एक है 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12gb रैम के साथ 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज जो और फोन के मुताबिक काफी बड़ा स्टोरेज मिल रहा है। इसमें आप अधिक से अधिक अपना जरूरत के डॉक्यूमेंट वीडियो इमेज जैसे म्यूजिक स्टोर करने में मदद करेगा। 

फोन कलर

जब भी कोई प्रोडक्ट यानी कि आप 5G स्मार्टफोन खरीदने हैं तो उसमें भी आप अपने पसंद अनुसार कलर चुनते हैं जो यह टेक्नो का फोन दो रंगों में लॉन्च किया है।

  1. Uyuni salt white 
  2. Basaltic dark 

कैमरा फीचर्स 

इस फोन को प्रीमियम डिजाइन लुक दिया गया इस कमरे 100 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। कैमरे के फीचर्स की बात करें ai लेंस फीचर्स दिया गया है यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट माना जाता है। इसमें आप ड्यूल वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसमें एचडीआर मोड जैसे कई ऐसे फीचर्स हैं जो आप इस फोन से एक शॉर्ट फिल्म बनाने में मदद करता है। अगर आप इस फोन के कैमरा का फीचर्स का राज जान लेते हैं तो आप इस फोन को प्रोफेशनल कैमरा में बदल सकते हैं।

यह फोन में साथ एक फ्लैशलाइट का बेहतरीन डिजाइन में कैमरे का आइकन और फ्लैशलाइट का आईकॉन दिया गया है। जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है। लगता है ऐसा किसी का प्रोफेशनल स्मार्टफोन है और यह प्रीमियम फोन है।

ये पढ़ें:- 145W फास्ट चार्जिंग वाला यह Samsung Galaxy Z flip 5G दे रहा है सिर्फ इतनी रुपए में जाने

सुपर फास्ट बैटरी पॉवर 

टेक्नो 30 सीरीज में आपको ऐसे फीचर्स के साथ आपको दमदार बैटरी देखने को मिल रहा है। इसके फीचर्स के बात करें तो इसमें सुपर फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है और 70 वाट का चार्ज भी दिया जा रहा है जो आप लंबे समय तक अपने फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। एक फुल चार्ज करने पर आप इस फोन को 19 मिनट में 50% से अधिक चार्ज होने का कंपनी उम्मीद दिलाता है। इसकी बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो 5000 mAh का बैटरी दिया गया है जो काफी अच्छा परफॉर्म करता है।

कीमत और डिस्काउंट

इस फोन इस फोन को ऑनलाइन और भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसकी कीमत वेरिएंट अनुसार आप नीचे टेबल में देखेंगे जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। जब कीमत की बात आती है तो हर कोई कतरने लगता है कि यह कैसा ब्रांड का स्मार्टफोन है और कितना महंगा फोन है। लेकिन अब आपको घबराने की बात नहीं है यह टेक्नो का कंपनी प्रीमियम फोन लॉन्च किया है अपने ग्राहकों के लिए जो आप अपने बजट के अनुसार इस फोन को खरीद सकते हैं। अगर एक बार फुल पेमेंट पर नहीं खरीद पाते हैं तो आप ईएमआई के माध्यम से इस फोन को खरीद सकते हैं और इसका फीचर्स का लाभ ले सकते हैं। 

डिस्काउंट 

अगर इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन ही कॉमर्स वेबसाइट से खरीदना पसंद करते हैं तो फ्लिपकार्ट अभी बंपर ऑफर अपने यूजर के लिए दे रहे हैं। डिस्काउंट के बात करें तो ₹32,999 का फोन 27% के डिस्काउंट पर  फ्लिपकार्ट दे रहे हैं। यह का पर कहीं मिस ना हो जाए देर ना हो जाए जल्दी देखें।

आइए जानते हैं दो अलग-अलग वेरिएंट अनुसार कीमत और फोन का कलर 

  • Tecno Camon 30 5G : 8 GB RAM/256 GB (₹19,999) Basaltic Dark
  • Tecno Camon 30 5G : 12 GB RAM/512 GB (₹23,999) Uyuni Salt White

ये पढ़ें:-

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.