Tecno Pova 6 Neo AI Camera : दोस्तों भारतीय बाजार में और आम लोगों के हाथ में आजकल रियलमी, रेडमी, मोटरोला, पोंको जैसे और फोन देखे होंगे। लेकिन जिस फोन की पोस्ट में आप जानकारी पाएंगे। उसका नाम बहुत कम सुने होंगे और इस फोन का कीमत जानते हैं और फीचर जानते ही इसका जानकारी आपको अलग ही महसूस दिलाता है। क्योंकि इसमें ai अड्वान्स फीचर्स और 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और साथ में 108MP का AI कैमरा दिया है। और जानते हैं इस 5G tecno pova 6 neo का पूरे जानकारी और उनके नए फीचर्स। अंत में जानेंगे इसके कीमत।
Table of Contents
Tecno Pova 6 Neo 5G AI Camera full specifications
बैटरी पॉवर
बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 18 वाट का फास्ट चार्जर के साथ 5000 mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया। इस स्मार्टफोन को आप गेमिंग इस्तेमाल करने के लिए या अगर घर से बाहर है तो लंबे समय तक बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखती है। अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करते हैं कम इंटरनेट use करते हैं तो इतने mAh का बैटरी आपको दो दिनों तक एक फुल चार्ज करने पर चलता है।
तगड़ा प्रोसेसर और नए फीचर्स
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और मीडियाटेक का प्रोसेसर ब्रांड है। और प्रोसेसर टाइप की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर का प्रोसेसर फीचर्स भी दिया गया। इससे भी अच्छी जानकारियां है प्रोसेसर टाइप की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 देखने को मिल रहा है।
ये पढ़ें:
- 7,999 में खरीदे POCO M6 5G मोबाइल, कैमरा और फीचर्स हैं जबर्दस्त! जाने पूरी जानकारी
- itel P55 5G : ह्रितिक रोशन वाला फोन ₹1749 डिस्काउंट पर मिल रहा है धांसू फीचर्स के साथ! देखें पूरी जानकारी
- 32MP फ्रंट कैमरा वाला नया premium 5G स्मार्टफोन दे रहा है तगड़ा डिस्काउंट जल्दी करें ऑर्डर!
रैम और इंटरनल स्टोरेज
इस 5G स्मार्टफोन में ऐसे कई सारे स्मार्ट फीचर्स हैं और इसकी कीमत भी इतने सस्ते हैं। हर कोई खरीद सकता है और खास जानकारी यह भी है कि इसमें रैम और इंटरनल स्टोरेज का दो अलग-अलग वेरिएंट है। जिसका कीमत आप नीचे जानेंगे। आईए जानते हैं इसमें रैम और इंटरनल स्टोरेज कितने जीबी दिया गया
- रैम: 6 GB और 8 GB
- इंटरनल स्टोरेज: 128 जीबी और 256 GB
इंटरनेट और कनेक्टिविटी फीचर्स
इस समय जितने भी 5G स्मार्टफोन आ रहे हैं उसमें नए-नए लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है। लेकिन ऐसा कुछ ही स्मार्टफोन में देखने को मिल रहा है और यह tecno pova 6 neo 5G स्मार्टफोन में आपको Wi-Fi हॉटस्पॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ सपोर्ट, 3G और नेटवर्क टाइप की बात करें तो इसमें 2G से लेकर 5G तक नेटवर्क कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलता है।
Tecno Pova 6 Neo 5G AI camera features
कैमरा लुकिंग की बात करें तो इसमें बैक साइड से दो कैमरे और फ्लैशलाइट डॉल एलईडी फ्लैश देखने को मिल रहा है काफी शानदार लुकिंग है और उसी तरह फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है काफी सेंटर में कॉलिंग आइकन का विशेष ध्यान रखा गया है। इस फोन में फ्रंट फ्लैशलाइट और बैक फ्लैशलाइट जैसे प्राइमरी कैमरा 108 एमपी का मिल रहा है और इसमें आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इस फोन में आपको AI कैमरा मिलता है। इसमें आप लो लाइट में अच्छे क्वालिटी का फोटो शूट कर सकते हैं। इसके कैमरा से आप शॉर्ट वीडियो मिनी वलॉग जैसे खूबसूरत तस्वीर कैप्चर करने में माहिर माना जाता है।
डिस्प्ले साइज और कॉलिटी
जितनी अच्छा डिस्प्ले की क्वालिटी होती है। अगर उतना ही बड़ा आपको डिस्पले साइज मिल रहा है तो खरीदने वाले को कितना अच्छा महसूस होता होगा। लेकिन आपको इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है और इसकी रेजोल्यूशन की बात करें तो 720 x 1600 पिक्सल का देखने को मिलता जो आप वीडियो जैसे एंटरटेनमेंट का इंजॉय कर सकते हैं।
Tecno Pova 6 Neo 5G कीमत
स्मार्टफोन को अगर ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट और बैंक ऑफर दिया जाता है। कैश में खरीदना पसंद करते हैं और आप चाहते हैं कि हमारा रैम और इंटरनल स्टोरेज हमारे हिसाब से हो तो आप नीचे जानेंगे रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन का कीमत कितना है। बहुत अच्छी की बात है कि जब कोई प्रोडक्ट फिट करते हैं तो सबसे पहले कलर भी चुनना पसंद करते हैं। वैसे ही यह tecno Pova 6 Neo तीन कलर में उपलब्ध है। कलर देखे बुलेट प्वाइंट में:
- (1) Azure Sky
- (2) Aurora Cloud
- (3) Midnight Shadow
सूचना : अगर आपको ऐसे ही टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या इंटरनेट से जुड़ी जानकारी या बिहार से जुड़ी खबर पढ़ना पसंद करते हैं तो आज बिहार दोबारा विजिट जरूर करें। यहां पर आपको नई-नई जानकारियां देने के लिए हमारे टीम काम कर रहे हैं। अपना पसंदीदा कंटेंट पढ़ने के लिए हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
Smartphone Name | Storage | Price |
Tecno Pova 6 Neo | 6 GB/128 GB | ₹11,999 |
Tecno Pova 6 Neo | 8 GB/256 GB | ₹13,999 |
ये पढ़ें:
- Samsung का यह 5G स्मार्टफोन केवल अमीर लोग ही खरीद सकते हैं। आखिर गरीब क्यों नहीं! जाने पूरी जानकारी
- 200MP DSLR CAMERA वाला और एक बड़ी सी 5000mAh बैटरी 90W की फास्ट चार्ज दे रहा है सिर्फ इतनी रुपए में जाने पूरी जानकारी!
- iQOO Z9s Pro 5G (Luxe Marble, 128 GB) (8 GB RAM) – फुल स्पेसिफिकेशन, कीमत ₹7,717/month
- Redmi Note 13 pro 5G ; स्मार्टफोन 200MP डीएसएलआर कैमरा वाला और 5100mAh बैटरी वाला फोन दे रहा है सिर्फ इतनी रुपए में जाने पूरी जानकारी
- Samsung galaxy A14 5G स्मार्टफोन सभी फोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इतना खतरनाक फीचर्स है, जानें इसकी कीमत
FAQ (Frequently Asked Questions)
1. यह फोन कितने कलर में उपलब्ध है?
यह फोन तीन कलर में है: (1) Azure Sky (2) Aurora Cloud (3) Midnight Shadow
2. क्या इस फोन में AI कैमरा है?
जी हां इस फोन में AI कैमरा है।
3. क्या इस फोन में रियर और फ्रंट फ्लैशलाइट है?
हां इसमें एलईडी ड्यूल फ्लैशलाइट है।
4. इस फोन का रीयर कैमरा कितना मेगापिक्सल है?
इस फोन में 108 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
5. इस फोन में कितना पावर का बैटरी है?
इस tecno pova 6 neo फोन में 5000 mAh का बैटरी है।