इस पोस्ट में आप जानेंगे थंबनेल बनाकर पैसे कमाने के तरीके। अगर आप स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और घर बैठे यह काम करना चाहते हैं तो इस तरीके को अपना कर आप दिन का अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इस समय में हर कोई महंगाई से जूझ रहे हैं और अच्छे जीवन जीने के लिए कीमत चुकानी पड़ती है और उसके लिए लोग पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं तो इस समय टेक्नोलॉजी इतना बढ़ गया है इंटरनेट में पावर है। जिसे आप इस्तेमाल करके Thumbnail बनाकर पैसे कमाए का पूरा जानकारी इस पोस्ट में जानेंगे। अगर आप इस तरह के नए तरीके जानने में रूचि रखते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
एडिटिंग और डिजाइन
अगर आप भी सोशल मीडिया फेसबुक और युटुब इंस्टाग्राम देखते हैं तो उसमें सुविचार और शायरी वाले फोटो अपलोड होते हैं और उसके अंदर लोग गाने लगा देते हैं ताकि पढ़ने वाले को अच्छे लगे और समझ सके अगर आप भी ऐसे कर सकते हैं एडिटिंग तो आप भी कमा सकते हैं घर बैठे पैसे और यह काम को आप घर बैठ कर सकते।
काम को करने के लिए आपके पास फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर होना जरूरी है जैसे पिक्सल लैब कैनवा और फोटोशॉप जैसे अन्य कोई सॉफ्टवेयर जिसमें आप थंबनेल को अच्छे से डिजाइन कर सके। अगर आपके पास यह चीज है तो आप देखे होंगे यूट्यूब पर किस तरह का वीडियो चलने से पहले थंबनेल होता है और फेसबुक पर अगर आप ऐसे ही डिजाइन करके यूट्यूब पर और फेसबुक पर कंटेंट बनाने वाले को उसके लिए आकर्षक thumnail बनाकर देते हैं तो आप भी कमा सकते हैं एक दो घंटे काम करके अच्छे पैसे।
अपना क्रिएटिविटी दिखाने और उसके बदले यूट्यूब से फीचर इमेज या थंबनेल के रूप में उसे बना कर देना और उसके बदले पैसे मिलेंगे। अगर आपको यह काम बिल्कुल भी नहीं आता है तो आप यूट्यूब की मदद से देख सकते हैं किस तरह से शायरी वाले टेक्स्ट वीडियो और फोटो बनाते हैं यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल कैसे बनाते हैं। यह काम का जानकारी आप अच्छी तरह से सीख लेते हैं तो आप यूट्यूब और फेसबुक कंटेंट क्रिएटर से संपर्क करें। आइए जानतें है स्टेप बाय स्टेट tumbnail बनाकर पैसे कमाए का तरीके।
कॉन्टेंट क्रिएटर
जब आपको लगता है कि हम अच्छे तरीके से थंबनेल डिजाइन कर लेते हैं तो आप यूट्यूब और फेसबुक पर जो बिगनर लेवल का कंटेंट क्रिएट करते हैं। उसे आप कमेंट और ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करके उसे आप बता सकते हैं, कि हम आपको अच्छे से अच्छे थंबनेल फीचर्ड इमेज बना देंगे जो आपके रैंकिंग में मदद करेगा। ऐसे दिन में सोशल मीडिया या अपने दोस्त के द्वारा इस तरह से यह काम को ढूंढ सकते हैं और एक फीचर इमेज पर आप शुरुआत में 10 से ₹20 भी चार्ज कर सकते हैं। अगर आप पूरे दिन घर बैठे रहते हैं और आप चाहते हैं कि पार्ट टाइम काम करके स्मार्ट तरीके से पैसे कमाए तो यह तरीका को जरूर अपनाए। हम आपको अच्छे से अच्छे फीचर्स इमेज बना देंगे उसके लिए हमारा मेंबरशिप लेना पड़ेगा या चार्ज कर सकते हैं।
अगर यह काम दिन में अगर 10 क्रिएटर का अगर फीचर्ड इमेज या थंबनेल बना देते हैं तो आप ₹10 के दर से ₹100 एक दिन में और 1 घंटे में कमा सकते हैं। यह काम बहुत यूनिक काम है क्योंकि ऐसे आइडिया aajbihar पर पब्लिश्ड होते रहता है। अगर आपको भी चाहिए नए नए बिजनेस आइडिया और पैसे कमाने का तरीका तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें। क्योंकि वहां होता है कुछ स्पेशल।
ये आपके पसंद:– गाँव में पैसे कैसे कमाएं, इन 5 स्मार्ट तरीके को 2025 में अपनाएं
Thumbnail Maker Qualification Eligibility
इस काम को करने के लिए कोई भी एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन नहीं है। लेकिन आप यह काम करने के लिए बिल्कुल भी नहीं पढे हैं तो आपको थोड़ी मुश्किल हो सकता है या नहीं तो आप सीख सकते हैं। उस तरीके को अपनाकर आप थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। क्वालिफिकेशन की बात करें तो अगर आप 10वीं 12वीं पास छात्र हैं या छात्राएं हैं तो आप यह काम को करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। वह भी पार्ट टाइम में, क्योंकि इसमें शिक्षित लोग इसे आजमा सकते हैं और सफल होने के लिए और तरीके ढूंढते रहते हैं इसलिए इसमें शिक्षित होना भी जरूरी है।
Facebook thumbnail बनाकर पैसे कैसे कमाए
आप देखे होंगे फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो और लॉन्ग वीडियो जैसे आकर्षक थंबनेल देखे होंगे जो वीडियो चलने से पहले दिखाई देता है। उसे थंबनेल के रूप में अलग से डिजाइन करते हैं और उसे फीचर इमेज या थंबनेल रूप में अपलोड करते हैं। उस फीचर इमेज में सारे वह जानकारियां रहती है जो उस वीडियो के भीतर रहती है।
ऐसे में अगर कोई नई कंटेंट क्रिएटर है तो उसको इंप्रेस करके अपना थंबनेल डिजाइन का डेमो दिखाकर उसे बताएं कि हम आपके वीडियो को ग्रोथ मिलने के लिए अच्छा थंबनेल डिजाइन करते हैं जो रैंकिंग मिलने के लिए आपको मदद मिलेगी।
अगर वह क्रिएटर आपकी बात को मान लेते हैं तो आप उसके वीडियो अनुसार डिजाइन करके उसे दे सकते हैं। उसके बदले रुपए चार्ज कर सकते हैं।
ये पढ़ें:– 2025 में आप भी फेसबुक से कमा सकते हैं मोटे पैसे, जानें क्या हैं नियम
क्लाइंट कैसे मिलेगा
ऐसे फेसबुक प्रोफाइल या पेज को ढूंढने जो वीडियो क्रिएट करता हो और उसके वीडियो में थंबनेल आकर्षक नहीं है या थंबनेल नहीं है तो आप उसके कमेंट में कमेंट करके बताएं कि अपने कंटेंट के लिए आकर्षक थंबनेल बनवाने के लिए संपर्क करें और अपना कांटेक्ट डिटेल उस तक पहुंचाएं। आप ऐसे भी कांटेक्ट कर सकते हैं उसे डायरेक्ट मैसेज कर के बताएं।
YouTube के लिए Thumbnail बनाकर पैसे कमाए
यूट्यूब काफी पॉपुलर हैं और इस पर अभी के समय हर कोई वीडियो कंटेंट क्रिएट करता है और ऐसे में नई क्रिएटर से आप संपर्क करके उसके ईमेल या कॉमेंट के द्वारा उनसे संपर्क करें। आपके लिए हम आकर्षक थंबनेल डिजाइन करते हैं और उसके बदले हमारा कुछ चार्ज होगा। अगर आप उसके यूट्यूब विडिओ के लिए आकर्षक Thumbnail डिजाइन करते हैं तो उसके लिए अपना चार्ज कर सकते हैं।
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है हर किसी का वीडियो पर आकर्षक थंबनेल रहता है। तभी जाकर ऑडियंस उस इमेज पर क्लिक करते हैं और उसे क्रिएटर का इंगेजमेंट इंक्रीज होता है। इस तरह से कांटेक्ट कर आप यूट्यूब चैनल के लिए थंबनेल बनाकर पैसे कमा सकते हैं यह काम आप घर से घर के बाहर रहकर भी 1 से 2 घंटे काम कर स्मार्ट तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
वेबसाइट के लिए Feature Images बनाकर पैसे कमाए
कुछ भी जानकारी होता है तो हमें गूगल पर चेक करना पड़ता है और वहां जाने के बाद हमें किसी खास वेबसाइट पर जहां पर जानकारी मौजूद रहता है। उस पर क्लिक करना पड़ता है और उसके भीतर एक फीचर इमेज होता है जो काफी आकर्षक रहता है और वेबसाइट ओनर को खुद यह फीचर इमेज बनाना पड़ता है जो काफी समय लगता है।
ऐसे में आप वेबसाइट ओनर से कांटेक्ट करके अगर उसके लिए फीचर इमेज बना देते हैं तो उसके बदले आप पैसे चार्ज कर सकते हैं। इस काम को फ्रीलांसिंग कह सकते हैं। आप घर बैठे और यूनिक तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी ओनर या क्रिएटर को रिक्वेस्ट करना पड़ेगा तभी जाकर आप इस तरह से पैसे कमा सकते हैं जल्दी।
इस काम को करने के लिए नहीं लगेगा पैसा
इस काम को करने के लिए अगर पैसे खर्च करने की बात करें तो इसमें आपको एक भी रुपया खर्च करने के लिए जरूरत नहीं है। इसमें केवल आपका घंटे दो घंटे का मेहनत है। जो आप इस काम को करते हैं तो आप भी कमा सकते हैं मोटे पैसे। यह आइडिया अधिकतर गांव में रहने वाले लोगों को नहीं पता होता है। इस तरीके से फॉरेन के लोगों और शहर के लोगों अभी पैसे कमा रहे हैं।
ऐसे ही टेक्नोलॉजी बिजनेस और पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए आज बिहार पर नए नए आर्टिकल पढ़ते रहे।
ये पढ़ें: