VIVO T2 Pro 5G : क्या आप नए फोन खरीदना चाहते हैं और आपके पास कोई आइडिया नहीं है कौन सा फोन खरीदे। अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले मिलेगा। बल्कि इतना नहीं इस फोन से आप फोटोग्राफी कर सकते हैं और अच्छी जानकारी यह है कि आप मून का भी अच्छे तरीके से फोटो क्लिक कर सकते हैं।
इस फोन का फीचर्स जान के आपको बेहद खुशी होगी कि इस फोन में ऐसे ऐसे फीचर्स दिया गया है जो महंगे फोन में उपलब्ध है। लेकिन इतनी कम कीमत में आपको ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिसे इस्तेमाल करके आपको बेहद खुशी होगी। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
यह विवो t2 प्रो 5G फोन देखने में काफी जबरदस्त है। लुकिंग की बात करें तो इनकी बैक साइड दो कैमरे और एक बड़ा सा फ्लैशलाइट की आईकॉन और इसके फ्रंट डिस्प्ले में ऊपर से सेंटर में कैमरा पॉइंट दिया गया है। जो 16 MP camera है।
VIVO T2 Pro 5G Display

हर किसी स्मार्टफोन का डिस्प्ले में ऐसे क्लैरिटी नहीं रहता है। क्योंकि अगर डिस्प्ले अच्छा होगा देखने में तो लोग पसंद भी करते हैं और इस फोन में आपको ऐसे डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो काफी स्मूथ है।
डिस्प्ले की बात करें तो चारों साइड से गोल आकार की डिस्प्ले हैं और यह बड़ी डिस्पले साइज है इसका साइज कुछ इस प्रकार होगा 6.76 इंच का डिस्प्ले है। अच्छी बात यह है की फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले है जो सभी फोन में नहीं मिलते हैं। क्योंकि इसमें 60 hz/120hz जैसे और कई फीचर्स हैं।
Display features
- डिस्प्ले साइज: 6.78 Inch
- रेगुलेशन: 2400 x 1080 pixels
- रेगुलेशन टाइप: Full HD+
- डिस्पले टाइप: Full HD+ Amoled Display
VIVO T2 Pro 5G Processor Features
प्रोसेसर जानना भी हम सभी के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि हर एक फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो इस फोन में भी है। इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 प्रोसेसर ब्रांड मेडिटेक प्रोसेसर टाइप डायमंड सिटी 7200 प्रोसेसर core ऑक्टा कोर प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.8 ghz जैसे और भी बेहतरीन बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है।
VIVO T2 Pro 5G : मेमोरी और स्टोरेज फीचर्स
स्टोरेज की बात करें तो इसमें इंटरनल स्टोरेज 256 GB के साथ 8 GB रैम मिलेगा जो काफी तगड़ा फोन में देखने को मिलता है। स्टोरेज ज्यादा होने के कई सारे फायदे हैं जैसे हम अधिक से अधिक अपना फाइल डॉक्यूमेंट वीडियो जैसे जरूरत की चीज अपने फोन के अंदर ही रख सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि इसमें 8GB रैम है जो गेमिंग फोन है इसमें आप हाई रेजोल्यूशन वाले गेम बिना हैंगिंग का खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 7,999 में खरीदे POCO M6 5G मोबाइल, कैमरा और फीचर्स हैं जबर्दस्त! जाने पूरी जानकारी
कैमरा फीचर्स

जब बातें आती है कैमरा का तो हर किसी को चाहिए डीएसएलआर कैमरा जैसे बैकग्राउंड में ब्लर इतना ही नहीं बल्कि इस फोन में चांद का भी काफी अच्छे से फोटो क्लिक कर सकते हैं वह भी रात के समय में। क्योंकि हर एक कम बजट के फोन में यह फीचर्स देखने को नहीं मिलता है ऐसा आपने भी महसूस किया होगा।
क्योंकि इसमें प्राइमरी कैमरा 64 एमपी + 2 एमपी जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप 64 एमपी मैन कैमरा f/1.79 एपर्चर और ois दिया गया है। इसमें आपको Bokeh camera, नाइट पोर्ट्रेट फोटो वीडियो है। स्लो मोशन, टाइम लेप्स और ड्यूल व्यू जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं
सेकंड कैमरा का बात करें तो 16 एमपी फ्रंट कैमरा और f/2.45 aperture भी है।
बैटरी और पावर फीचर्स
अभी तक आप जान पाए होंगे कि इसमें कितने सारे फीचर्स हैं लेकिन जब बैटरी बैकअप और बैटरी की बात आती है तो हर कोई चाहता है कि हमारा स्मार्टफोन अधिक से अधिक समय तक चले और बैटरी की पावर ज्यादा से ज्यादा हो।
इस स्मार्टफोन की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो 4600 mAh का बैटरी है और इसमें लिथियम आयन का बैटरी लगा हुआ है। जो पूरे दिन आराम से बैटरी बैकअप दिया जा सकता है।
क्योंकि 66 वाट का फ्लैश चार्ज है जो आप 22 मिनट में 50% से अधिक चार्ज होने का कंपनी दावा करती है।
कीमत
जब कीमत की बात आती है तो हर कोई चाहता है कम कीमत में अच्छा फीचर्स वाला स्मार्टफोन हो। जो कि इसमें वो सभी फीचर्स दिया गया हैं जो महंगे फोनों में देखने को मिलता हैं।
- Vivo T2 Pro 5G 8 GB/128 GB : ₹25,999
- Vivo T2 Pro 5G 8 GB/256 GB : ₹27,490
ये भी पढ़ें: