vivo T3x 5G Full Specifications : ₹25,000 का मोबाइल ख़रीदे ₹12,999 में! मिलेगा 6000 mAh की बैटरी

By Sanjeev Mandal

Published on:

vivo T3x 5G Full Specifications 25,000 का मोबाइल ख़रीदे 12,999 में! मिलेगा 6000 mAh की बैटरी

vivo T3x 5G: इस नए साल 25,000 का मोबाइल खरीदे मात्र 14,499 में क्या है इतने कम कीमत में खरीदने का तरीका जाने इस पोस्ट में। इस vivo T3x 5G फ़ोन में आपको 4gb, 6gb और 8gb के साथ मिलेगा 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज जो दुसरे फ़ोन से बिलकुल अलग हैं. अच्छी जानकारी यह भी हैं की इसमें 5 जी नेटवर्क प्रोवाइड करता हैं और इसमें 6000 mAh का बैटरी पॉवर दिया गया हैं जो पुरे दिन आराम से चार्ज निकल जाता हैं.

अगर आप 5 जी फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो इस समय अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर नए वर्ष को लेकर बम्पर ऑफर दिया जा रहा हैं. सिमित समय तक खरीदते हैं तो आपको 25,000 का स्मार्ट फ़ोन केवल 12,999 रूपये में खरीद कर घर ला सकते हैं. यह vivo T3x 5G वैरिएंट के अनुसार अलग अलग कीमत हैं जो अपने अनुसार चुन कर इसे अपना बना सकते हैं. विवो ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में तिन रंगों में लंच किया हैं जो इस प्रकार हैं: 1) Sapphire Blue, 2) Calestial Green, 3)Crimson Bliss

vivo T3x 5G Full Specifications

vivo-T3x-5G-Full-Specifications-and-display-features.webp

हर मोबाइल का अपना आकर्षक फीचर्स, डिजाईन, रंग, डिस्प्ले, कैमरा और दमदार बैटरी मायने रखता हैं, इतना ही नही बल्कि ऐसे ऐसे कई महत्पूर्ण फीचर्स दिया हैं जिसे अपने काम में ला सकते हैं. इस फोन को बिना हैंग करे गेमिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं. क्यूंकि इसमें 6000 mAh बैटरी और 44W Fast Charging का सुविधा दिया गया हैं.

FeatureDetails
vivo T3x 5GFull Specifications
Display6.72 inches, IPS LCD, 120Hz
Resolution1080 x 2400 pixels (FHD+)
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
RAM & Storage4GB/6GB/8GB RAM, 128GB Storage
Expandable StorageYes, up to 1TB
Rear Camera50 MP (Main) + 2 MP (Depth)
Front Camera8 MP
Battery6000 mAh, 44W Fast Charging
Operating SystemFuntouch OS 14 (Android 14)
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3
SensorsFingerprint (Side), Gyro, Proximity, Compass
Dimensions164.6 x 75.8 x 9.1 mm
Weight202g
ColorsSapphire Blue, Calestial Green, Crimson Bliss
Price (Expected)₹12,999 (Base Model)

Flipkart और Amazon पर मिल रहा भारी छुट

अगर आप फ्लिप्कार्ट और अमेज़न से खरीद करते हैं तो आपको इस समय भारी छूट मिल जायेगा. क्यूंकि की इस नए साल अपने यूजर को ecomerce वेबसाइट काफी छूट दे रहा ऐसे में अगर सही समय पर खरीद करते हैं तो आप भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और गिने चुने बैंक के माद्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.

vivo T3x 5G वैरिएंट अनुसार कीमत

एक ही स्मार्ट फ़ोन में अलग अलग वैरिएंट का अलग अलग कीमत होता हैं जो vivo T3x 5G का भी ऐसा ही हैं जो आप वैरिएंट के हिसाब से कीमत जानेंगे. अगर अभी भी आपको वैरिएंट का जानकारी नही पता हैं तो, वैरिएंट वो होता हैं एक ही फोन में 4जीबी/128जीबी, 6जीबी/128जीबी, और 8जीबी रैम/128जीबी होता हैं. इन सभी का अलग अलग कीमत होता हैं इसे अपने बजट और स्टोरेज के हिसाब से चयन कर सकते हैं.

MobileRAM/StoragePrice
vivo T3x 5G4GB/128GB12,999
vivo T3x 5G6GB/128GB14,499
vivo T3x 5G8GB/128GB15,999

ये पढ़े:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.