बाजार में आजकल ऐसे 5G मोबाइल आ रहे हैं उसी में से एक Vivo y28s 5G मोबाइल है जो 25000 का मोबाइल अभी 15000 के भीतर मिल रहा है। अगर इस ऑफर को नहीं अपनाते हैं तो शायद ही कोई और फोन लेने में आपको ज्यादा पैसे लग सकता है।
फोन के बारे में पूरा जानकारी इसमें कैसा-कैसा फीचर्स दिया गया है और इसमें कितने जीबी का रैम दिया है जो हैंगिंग को रोकने का काम करता है। फोन अलग-अलग रंगों में है जिसका कीमत अलग-अलग है। मगर 15,000 के नीचे की कीमत में यह फोन लेना चाहते हैं तो अपने हिसाब से रंग को छूने और यह फोन 15,000 के कम कीमत में घर ला सकते हैं।
आपको एक्सचेंज का ऑफर दिया जा रहा है और फ्लिपकार्ट की तरफ से बैंक और क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग डिस्काउंट दिया जाता है इस ऑफर को जरूर अपना नाम करें।
Table of Contents
डिस्प्ले:
डिस्प्ले हर किसी को बड़ा चाहिए और आज के टाइम में फुल एचडी प्लस चाहिए इसमें आपको एलसीडी डिस्प्ले और 6.5 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा जिसका रेजोल्यूशन 1612 x 720 है।
मेमोरी:
इसमें 128 जीबी के साथ 4GB रैम मिलेगा और इसमें 1000 जीबी तक का बढ़ा सकते हैं जो माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें और हाइब्रिड स्लॉट का भी विकल्प दिया गया है।
कैमरा:
कैमरा की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 50 एमपी प्लस 0.08 एमपी का होगा। इसमें आपको काफी सारा फीचर्स मिलेगा कैमरा में जैसे नाइट और पोर्ट्रेट फोटो वीडियो पैनोरमा डॉक्यूमेंट जैसे और भी स्लो मोशन का फीचर्स देखने को मिलेगा।
फ्रंट कैमरा में भी ऐसे ही कुछ खास पिक्चर देखने को मिलेगा एचडी रिकॉर्डिंग वीडियो रिकॉर्डिंग और 30 fps पर आप फ्रेम रेट का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी:
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 5G से लेकर 2G और वाई-फाई का फीचर्स दिया गया है इसमें यूएसबी 2.0 का है इसमें ब्लूटूथ भी सपोर्ट करता है जिसका वर्शन है v5.4 और इसमें एनएफसी का विकल्प नहीं दिया गया है।
बैटरी:
बैट्री कैपेसिटी के बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दिया है जो लिथियम आयन का बैटरी पावर फीचर्स है जो काफी समय तक फोन चलने की क्षमता रखता है।
प्रोसेसर:
प्रोसेसर के बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 14 और मीडियाटेक प्रोसेसर ब्रांड मिलेगा जिसका डाइमेंसिटी 6300 है और इसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4 जीएचजेड इतना ही नहीं बल्कि इसमें ऑक्टा कोर का प्रोसेसर कर भी दिया गया है।
कीमत:
कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन का कीमत दो कलर में तीन वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसका अलग-अलग कीमत है और इस फोन का कीमत है 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज का कीमत ₹13,886 रूपये है।
ये भी पढ़ें:
- Motorola g35 5G Benefits: इस नए साल खरीदे 13,000 का मोबाइल मात्र 9,999 रुपए में! बैटरी होगा 5000 mAh और बहुत सारे फीचर्स
- Infinix Hot 50 5G : ख़रीदे 15,000 का फ़ोन मात्र 10,999 रूपये में! 5000 mAh बैटरी के साथ चलेगा 2 दिन! New Year Offer
- 7,999 में खरीदे POCO M6 5G मोबाइल, कैमरा और फीचर्स हैं जबर्दस्त! जाने पूरी जानकारी
- इस स्मार्ट वॉच पर मिल रहा बंपर ऑफर! 2 लाख से ज्यादा लोगों ने अभी तक खरीदा, कीमत है इतनी कम