अगर आप नेपाल में घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपके लिए ये 8 जगह बेस्ट होगा। 

नेपाल 

फोटो: Unsplash

अगर आप मंदिर घूमने की शौकीन हैं तो काठमाडौं का ये मंदिर जरूर घूमें ।  यहाँ गंगा आरती देखने के लिए भक्त इंतजार करते हैं। 

पशुपतिनाथ

ये जगह उन भक्तों के लिए हैं जो हिन्दू धर्म से जुड़े मंदिर घूमना चाहते हैं। 

दरबार स्क्वेर 

ट्रैवल करने का सौक हैं तो एक बार ये बर्फीली पहाड़ को अवश्य घूमे।  

माउंट एवरेस्ट 

यह टेम्पल काफी ऊंची पहाड़ पे बना हैं यहाँ से आप पूरे काठमाडौं को देख सकते हैं। जब इस जगह जाएंगे तो आप को आने का मन नहीं करेगा इसलिए यहाँ जरूर जाए। 

बुद्ध स्तूप 

झील और झील मे नाव का मजे लेना चाहते हैं तो ये जगह जरूर जाए।   यहाँ आप परगलदिङ करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। 

पोखरा

इस जगह जाने के बाद आपको ऊंची ऊंची पहाड़ों को करीब से देखने को मिलेगा जो हर किसी को ऐसा मौका नहीं मिलता। 

कोपन मोनेस्तरी

यहाँ आपको झील के ऊपर प्रगलदिङ करने बेहतरीन मौका मिलेगा। उड़ने का शौक रखते हैं तो यहाँ जरूर उड़े। 

सरंगकोट

भीड़ भाड़ जगह और साथ में बड़ा मार्केट हो तो किसे नहीं घूमने का दिल करता हैं। अगर आप इस थमेल मार्केट जाते हैं तो पास में और खूबसूरत जगह देखने को मिलेगा। 

थमेल