WhatsApp Secret Code Benefits 2025 : व्हाट्सएप का ये सीक्रेट कोड नहीं पता है तो जान लो, नहीं तो बहुत पछताओगे

By Sanjeev Mandal

Updated on:

whatsapp secret code

WhatsApp Secret Code : अभी के दौर में सोशल मीडिया का क्रेज इतना बढ़ गया है की व्हाट्सएप हर किसी के स्मार्टफोन में होते हैं। यह एक फ्री मैसेजिंग, कॉलिंग एप्लीकेशन है जो 5 बिलियन से अधिक प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है और इसका लाभ यूजर उठा रहे हैं।

व्हाट्सएप के तरफ से नए-नए फीचर्स लॉन्च करते रहते हैं लेकिन हर किसी को पता नहीं होता है। जब हम किसी को मैसेज करते हैं तो हम स्क्रीन पर ही उसका कांटेक्ट लिस्ट पहले या दूसरे नंबर पर आता है और ऐसे में अगर उसे कांटेक्ट को आप आसानी से सीक्रेट कोड के माध्यम से छुपा सकते हैं।

इस सीक्रेट कोड को आप तब उपयोग में ला सकते हैं जब आप किसी का कांटेक्ट चाट किसी आम लोगो से हाईड करना चाहते हैं तब इस तरीके को अपना सकते हैं. इस सीक्रेट कोड को अपनाने के लिए कई सारे फायदे हैं। अगर आप अपने पार्टनर या दोस्तों का चैट किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं तो इस सिंपल स्टेप को फॉलो करके सीक्रेट कोड का इस्तेमाल करें।

Read also: 12th Ke Baad Kya Kare : जल्दी पैसा कमाना है तो करें ये कोर्स! डिग्री के साथ होगा लाइसेंस

WhatsApp secret code कैसे लगाएं

WhatsApp Secret Code
  • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को खोलें।
  • जिसे आप छुपाना चाहते हैं उस कांटेक्ट पर दबाएं रखें।
  • सिलेक्ट हो जाने के बाद दाएं तरफ ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • लिस्ट में देखें लॉक चैट (Lock chat) और उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना फिंगरप्रिंट या सीक्रेट कोड के माध्यम से अपना पासवर्ड चुने।
  • इतना करने के बाद आप व्हाट्सएप के चैट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ऊपर आपको Locked chats का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपने पासवर्ड/फिंगरप्रिंट से खोलें।
  • Locked chats खुलने के बाद ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • अब चैट लॉक सेटिंग पर क्लिक करें।
  • अगर Hide locked chats डिसेबल है तो उसे दाएं तरफ टैप करके ऑन करें।
  • यहां अपना वह कोड चुने जो आप याद रख सके।
  • इतना स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका चैट व्हाट्सएप के होम स्क्रीन से गायब हो जाएगा।

जो चैट आपका हाइड हो गया है उस चैट को वापस लाने के लिए आपको व्हाट्सएप के चैट ऑप्शन पर जाना है और ऊपर सर्च बार में सर्च करना है वह कोड जो अपने सेट किया। उस कोड को टाइप करते ही नीचे आपको लॉक्ड चैट का ऑप्शन दिखाएगा उस पर क्लिक करके उसके इनबॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं।

अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें यहां आपको टेक्नोलॉजी, बिजनेस, लाइफस्टाइल जैसे और भी बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलेगा।

ये भी पढ़े:

WhatsApp secret code कैसे लगाएं

सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को खोलें।
जिसे आप छुपाना चाहते हैं उस कांटेक्ट पर दबाएं रखें।
सिलेक्ट हो जाने के बाद दाएं तरफ ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें।
लिस्ट में देखें लॉक चैट (Lock chat) और उस पर क्लिक करें।
अब अपना फिंगरप्रिंट या सीक्रेट कोड के माध्यम से अपना पासवर्ड चुने।
इतना करने के बाद आप व्हाट्सएप के चैट ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब ऊपर आपको Locked chats का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपने पासवर्ड/फिंगरप्रिंट से खोलें।
Locked chats खुलने के बाद ऊपर तीन बिंदु पर क्लिक करें।
अब चैट लॉक सेटिंग पर क्लिक करें।
अगर Hide locked chats डिसेबल है तो उसे दाएं तरफ टैप करके ऑन करें।
यहां अपना वह कोड चुने जो आप याद रख सके।
इतना स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका चैट व्हाट्सएप के होम स्क्रीन से गायब हो जाएगा।

WhatsApp सीक्रेट कोड लगाने के क्या फायदे हैं?

इस कोड को सेट करते हैं तो बिना आपके कोई नही उस चैट को देख पायेगा.

WhatsApp सीक्रेट कितना उपयगी हैं?

अगर आपका फ़ोन कोई मांग कर लेता हैं और whatsapp में बिना आपके परमिशन के किसी चैट को पढने का कोशिश करता हैं तो उस चैट को नही ढूंड पायेगा.

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.