Yamaha R15M की कीमत और माइलेज जानिए इसकी हर डिटेल, माइलेज होगा 60 प्लस

By Sanjeev Mandal

Updated on:

Yamaha R15M की कीमत और माइलेज जानिए इसकी हर डिटेल, माइलेज होगा 60 प्लस

स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं तो यामाहा आपके लिए लाया बेहतरीन फीचर्स वाला Yamaha R15M लेटेस्ट मॉडल। जिसमें होगा ये सारे टॉप फीचर्स ABS Dual Channel, Mobile Connectivity Bluetooth, Riding Modes Track Street, Traction Control, Quick Shifter, और Navigation जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स जो काफी दमदार हैं।

Yamaha R15M Mileage

जब हम सब बाइक खरीदने जाते हैं तो माइलेज की बाते ज़रूर करते है और करना भी चाहिए कौनसे बाइक कितनी माइलेज देती है। जब माइलेज अच्छी होती है तब जाके हम बाईक पसन्द आता है ये बाईक हमे जरूर खरीदने चाहिए। वैसे यह बाईक Overall Mileage 60.56 kmpl, Highway Mileage 60.56 kmpl और City Mileage 55.20 kmpl है जो की माइलेज का तीन विकल्प दिया गया है।

Yamaha R15M Price in India

जब बाईक पसंद आजाते है तब हमें बजट की दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं क्यूंकि हर किसी कैश में नहीं ले सकते हैं इसलिए ईएमआई का विकल्प दिया जाता है। इस बाईक की कीमत की बात करें तो भारतीय करेंसी में ₹2,12,844/- ऑन रोड कीमत है। लेकिन हर शहर में अलग अलग कीमत हो सकती है।

Yamaha R15M down payment and EMI

अगर आप ₹30,000 तक डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको पांच हजार से 6हजार रूपये तक का ईएमआई प्लान बन सकता है 10.40 बैंक इंटरेस्ट रेट से 36 महीने का जिसमें आपको ₹31,000 रुपया एक्स्ट्रा लगेगा।

Yamaha R15M bike colours

दोस्तों रंग किसको पसंद नहीं होता है यामाहा ने r15m को सात रंगों में लॉन्च किया है जो हर एक रंग अपने में काफी आकर्षक लुक में नजर आता है। अलग-अलग कलर में बाइक देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें:

WhatsApp ग्रुप से जुड़े! Join Now
Telegram चैनल से जुड़े! Join Now

Sanjeev Mandal

Sanjeev Mandal is a professional blogger specializing in lifestyle, travel, and practical tech tips and tricks. With a passion for exploring new cultures and sharing valuable insights, Sanjeev offers readers engaging content that inspires and informs, helping them enhance their everyday lives and adventures.